बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में होमियोपैथ छात्र की संदिग्ध मौत, कमरे में लटका मिला शव - Suicide In Muzaffarpur - SUICIDE IN MUZAFFARPUR

Student Body Recovered In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में होमियोपैथ के छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. उसका शव गुरुवार को कमरे में लटका मिला है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा कि छात्र ने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Student Body Recovered In Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में होमियोपैथ छात्र की संदिग्ध मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 6, 2024, 2:52 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक छात्र के शव को संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है. मृतक होमियोपैथ के छात्र था. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला सदर थाना क्षेत्र के आरडीएस कॉलेज के समीप की है. जहां होमियोपैथ छात्र की संदिग्ध मौत हो गई. वह आरडीएस कॉलेज के समीप किराए के मकान में रहता था.

सदर पुलिस को दी जानकारी:घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दिया. सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि छात्र का शव लटका हुआ है. पुलिस ने उसके शव को उतारकर कमरे की तलाशी ली.

होमियोपैथी का छात्र था:घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से पुलिस ने जानकारी ली. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. मृत छात्र की पहचान विवेक कुमार के रूप में हुई. वह राय बहादुर टुनकी शाह गवर्नमेंट होमियोपैथी कॉलेज का 2019 बैच का छात्र है. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दी है.

आत्महत्या की आशंका:वहीं, घटना को लेकर सदर पुलिस ने बताया कि आरबीटीएस कॉलेज के एक छात्र का शव लटका मिला है. छानबीन की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम लिए भेज दिया गया है. जांच के अनुसार प्रथम दृश्य आत्महत्या का लग रहा है. बाकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा. परिजन के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लापता छात्र का शव बरामद:बता दें कि अभी पिछले महीने ही राजधानी पटना में भी चार दिनों से लापता छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया था. बाईपास थाना क्षेत्र के महारानी कॉलोनी स्थित एक नवनिर्मित मकान से चार दिन से लापता छात्र का शव बरामद किया गया था. शव को देखते ही पूरे इलाके में हड़कंम मच गया. मृतक छात्र की पहचान 17 वर्षीय अनुभव के रूप में हुई थी, जो जमुई स्थित सिमुरतल्ला में 10वीं वर्ग का छात्र था.

इसे भी पढ़े- पटना में घर में मिला दारोगा के बेटे का शव, चार दिन पहले गायब हुआ था - MURDER IN PATNA

ABOUT THE AUTHOR

...view details