मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक छात्र के शव को संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है. मृतक होमियोपैथ के छात्र था. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला सदर थाना क्षेत्र के आरडीएस कॉलेज के समीप की है. जहां होमियोपैथ छात्र की संदिग्ध मौत हो गई. वह आरडीएस कॉलेज के समीप किराए के मकान में रहता था.
सदर पुलिस को दी जानकारी:घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दिया. सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि छात्र का शव लटका हुआ है. पुलिस ने उसके शव को उतारकर कमरे की तलाशी ली.
होमियोपैथी का छात्र था:घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से पुलिस ने जानकारी ली. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. मृत छात्र की पहचान विवेक कुमार के रूप में हुई. वह राय बहादुर टुनकी शाह गवर्नमेंट होमियोपैथी कॉलेज का 2019 बैच का छात्र है. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दी है.