छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गर्मियों के दिनों में कोल्डड्रिंक्स को कहिए ना, क्योंकि घर में ही है सेहत का खजाना - Homemade healthy cold drinks

Homemade healthy cold drinks गर्मी, बरसात या फिर हो ठंड. लोग हर मौसम में कोल्ड ड्रिंक का सेवन जरूर करते हैं. लेकिन गर्मी के दिनों में कोल्ड ड्रिंक के सेवन से खास तौर पर बचना चाहिए. ऐसे में घर पर बनाकर कुछ पेय पदार्थ हैं. जिनको लेने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी और तेज गर्मी के साथ ही लू से बचा जा सकता है. घर में बने पेय पदार्थ लेने से इनमें विटामिन और प्रोटीन की मात्रा भी शरीर को मिलता है.

Homemade healthy cold drinks
गर्मियों के दिनों में कोल्डड्रिंक्स को कहिए ना (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 16, 2024, 3:04 AM IST

गर्मियों के दिनों में कोल्डड्रिंक्स को कहिए ना (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर :गर्मी के दिनों में अक्सर प्यास बढ़ने लगती है और ऐसे में लोग कोल्ड ड्रिंक पीने में ज्यादा इंटरेस्ट लेते हैं. लोग कोल्ड ड्रिंक और सॉफ्ट ड्रिंक लेते हैं जो बहुत सारी परेशानी लाने के साथ ही स्वास्थ्य से संबंधित समस्या भी पैदा करती है. ये ड्रिंक्स बोन और बॉडी के लिए काफी हार्मफुल होते हैं. ऐसे में इन चीजों को लेने के बजाय घर में बने पेय पदार्थ लें.इसके कई सारे फायदे हैं. आईए जानते हैं डाइटिशियन डॉक्टर सारिका श्रीवास्तव से ऐसे कौन-कौन से ड्रिंक हैं जिसको घर में बनाया जा सकता है.

नींबू पानी -गर्मियों में लू से बचने के लिए नींबू पानी पीएं.ये आपको ना सिर्फ रिफ्रेश करेगा,बल्कि इसमे मौजूद विटामिन सी आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करेगा.नींबू पानी को और भी टेस्टी बनाने के लिए इसमें काला नमक भी मिला सकते हैं.

आम पना- गर्मी के दिनों में लू से बचने के लिए आम का पना पीना भी सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. इसमें मिनरल्स की मात्रा बहुत अधिक होती है. इसके साथ ही लू से बचाव करने में भी मदद करता है.


मठा - घर में मठा बनाकर भी पिया जा सकता है. दही से मठा बनाते हैं जिसे छाछ या बटर मिल्क के नाम से जाना जाता है. इसमें भी मिनरल और विटामिन पाया जाता है. इसमें सोडियम पोटेशियम मैग्नीशियम जैसे चीज काफी मात्रा में रहती है.


सत्तू शरबत - गर्मी के दिनों में सत्तू का उपयोग भी काफी लोग करते हैं. यह पेट को ठंडा रखता है. इसके साथ ही डाइजेस्टिव सिस्टम को भी कंट्रोल करता है. गर्मी और लू से बचाव करने में मदद करता है. पानी में सत्तू मिलाकर नींबू और काला नमक डालकर इसका शरबत पीना चाहिए.


सौंफ शरबत- सौंफ का शरबत ऑल टाइम फेवरेट होता है. सौफ के शरबत बनाने के लिए सौफ को पानी में डालकर उबालना चाहिए. इसमें नमक और इलायची डालकर शरबत पीना चाहिए. डाइजेशन संबंधी समस्याओं को दूर करता है. इसके साथ ही गर्मी से बचाव करता है. स्किन को अच्छा रखने में मदद करता है.



वाटरमेलन शरबत - गर्मी के दिनों में वाटरमेलन का शर्बत बनाकर पीने के साथ ही स्मूदी बनाकर भी लिया जा सकता है.



नारियल पानी- नारियल पानी ऑल टाइम फेवरेट होता है. नारियल के पानी में बहुत सारे मिनरल्स पाए जाते हैं. जिसमें सोडियम पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं. इसके साथ ही विटामिन बी12 भी पाया जाता है.

कोल्डड्रिंक की तुलना में फ्रूट जूस है कहीं ज्यादा बेहतर,जानिए एक क्लिक में फायदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details