उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गाजीपुर से चुनाव ड्यटी कर लौट रहा था होमगार्ड, महोबा में खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत, कुछ देर बाद ही मौत - Homeguard dies after eating food

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 2:54 PM IST

महोबा में जनपद ललितपुर में तैनात होमगार्ड की चुनाव ड्यूटी से लौटते समय रास्ते में खाना खाने के बाद हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.

महोबा में होमगार्ड की मौत.
महोबा में होमगार्ड की मौत. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

महोबा :जिले में जनपद ललितपुर में तैनात होमगार्ड की चुनाव ड्यूटी से लौटते समय रास्ते में खाना खाने के बाद हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. होमगार्ड को साथियों ने पहले सीएएचसी, फिर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज, झांसी रेफर कर दिया. रास्ते में होमगार्ड की मौत हो गई. सूचना पर सीओ सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्मटम के लिए भेज दिया.

गाजीपुर से लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान में लगी ड्यूटी के बाद निर्धारित बस में सवार होकर होमगार्ड भरोसे लाल (56) सहकर्मियों संग ललितपुर लौट रहा था. बताया जाता है कि महोबा के कबरई कस्बा स्थित एक ढाबे में खाना खाने के बाद अचानक राम भरोसे की हालत बिगड़ गई. उसे सहायक कंपनी कमांडर मोहम्मद बशीर ने सीएचसी कबरई में भर्ती कराया. हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर सीओ दीपक दुबे कोतवाली पुलिस के साथ पहुंचे.

ललितपुर के मिदरवाहा निवासी भरोसेलाल अहिरवार सातवें चरण में मतदान कराने के लिए गाजीपुर गया था. चुनाव ड्यूटी से लौटते समय होमगार्ड की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. सूचना पर पहुंचे सीओ दीपक दुबे की मौजूदगी में कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक होमगार्ड के परिजनों को सूचना दी गई है.

यह भी पढ़ें :हीटवेव से चलती मालगाड़ी का ड्राइवर बेहोश, उल्टी-चक्कर आने पर भी चलाता रहा, 2.30 घंटे महोबा में खड़ी रही - Railway Driver Fainted In Heatwave

यह भी पढ़ें :खुशखबरी! यूपी के 44 जिलों में बारिश का अलर्ट; गर्मी से मिलेगी राहत, पर 14 जनपद में चलती रहेगी हीट वेव - UP Rain Alert

ABOUT THE AUTHOR

...view details