छिंदवाड़ा.मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा पर भाजपा पूरी ताकत झोंकने के मूड में है. कमलनाथ का गढ़ होने की वजह से इस सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हार मिली थी. इस सीट को छोड़कर बीजेपी को मध्य प्रदेश की 29 में से 28 सीट पर जीत मिली थी. इसलिए इस बार भाजपा का विशेष फोकस छिंदवाड़ा सीट पर है. 2024 लोकसभा में बीजेपी मध्य प्रदेश में कांग्रेस को ऑल आउट कर सभी 29 सीटों पर जीत सुनिश्चत करना चाहती हैं. इसे लेकर बीजेपी के मंत्री, मुख्यमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अब गृहमंत्री छिंदवाड़ा पहुंच रहें हैं.
छिंदवाड़ा में अमित शाह करेंगे रोड शो
गृहमंत्री अमित शाह 16 अप्रैल को छिंदवाड़ा का दौरा करने पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे रोड शो भी करेंगे. रोड शो के लिए रास्ता तय कर लिया गया है. फुवारा चौक से रोड शो की शुरुआत होगी और राम मंदिर पर ये संपन्न होगा. इसे लेकर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी है. बीजेपी का नारा है 'अबकी बार 400 पार'. इसमें छिंदवाड़ा को भी जोड़ने के लिए बीजेपी इस बार यहां कमल खिलाने की पूरी कोशिश कर रही है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने कहा -
पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ' विकसित भारत मोदी जी का संकल्प है और इसी के साथ विकसित छिंदवाड़ा मोदी जी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब, युवा अन्नदाता और नारी शक्ति को लेकर आगे बढ़ रही है और 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है. इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह का छिंदवाड़ा दौरा किया जा रहा है.'