रामपुर: जिले के तहसील टांडा में डायल 112 में तैनात होमगार्ड की मंगलवार देर रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इसके बाद इसकी सूचना परिजन को दी गयी. सूचना मिलने के बाद होमगार्ड के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर शव को देखकर रोना शुरू कर दिया.
बताया जा रहा है कि जिला मुरादाबाद के पीतलनगरी निवासी प्रेम सिंह की उम्र 52 साल थी, जो होमगार्ड डायल 112 में टांडा में तैनात था. मंगलवार देर रात को उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. होमगार्ड हर रोज ड्यूटी करने टांडा कोतवाली पहुंच जाता था.
होम लोन नहीं चुका पाने के कारण की आत्महत्या
होमगार्ड प्रेम सिंह ने मंगलवार की शाम 7 बजे ड्यूटी समाप्त होने के बाद टांडा नगर के झंडा चौक स्थित ठंडी सड़क पर सुसाइड कर लिया और अपने बेटे से सुसाइड के पहले बात की. इसके बाद परिजनों ने टांडा कोतवाली पुलिस और डायल 112 पर कॉल कर इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि होमगार्ड खेत में बेहोश पड़ा है. इसके बाद पुलिस उसको अस्पताल लेकर गयी. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि बैंक का होम लोन नहीं चुका पाने के कारण होमगार्ड ने आत्महत्या की.
वहीं, इस मामले पर टांडा पुलिस अधिकारी ने बताया कि होमगार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच पुलिस की टीम कर रही है.
ये भी पढ़ें: क्या है छात्रों के आत्महत्या के पीछे की वजह, कब माता-पिता को हो जाना चाहिए सचेत, पढ़िए मनोचिकित्सक की सलाह - Students Committed Suicide
ये भी पढ़ें: फोन पर बात करने से रोका तो पत्नी ने आग लगा कर दी जान, 18 साल पहले हुई थी शादी - Woman Commits Suicide In Sambhal