उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होमगार्ड जवान को दिनदहाड़े मारी गोली, मामूली विवाद में ट्रैक्टर चालक ने तंमचे से की फायरिंग - HOME GUARD JAWAN SHOT

अमरोहा में होमगार्ड को दिनदहाड़े मारी गोली, खेत जा रहे जवान पर आरोपी ने किए ताबड़तोड़ फायर

Etv Bharat
घायल होमगार्ड अस्पताल में भर्ती (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 28, 2025, 8:31 PM IST

अमरोहा: यूपी के अमरोहा जिले में दिनदहाड़े होमगार्ड जवान को गोली मार दी गई. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. आनन फानन में घायल को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. बताया जा रहा कि जवान गजरौला थाना क्षेत्र में भैंसा बुग्गी से खेत पर जा रहा था. वहीं लगातार बढ़ते अपराध से पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठने लगे हैं.

बता दें कि जिले के गांव चकनवाला निवासी होमगार्ड करन सिंह की कुमराला चौकी पर नाइट ड्यूटी पर तैनाती है. वह मंगलवार की शाम करीब 4 बजे भैंसा बुग्गी से अपने पोते के साथ खेत पर जा रहे थे. इसी दौरान उनके ही गांव निवासी नरेंद्र सामने से ट्रैक्टर लेकर आ रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर चालक और होमगार्ड के बीच ट्रैक्टर और बुग्गी बचाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर नरेंद्र ने तमंचे से फायरिंग कर होमगार्ड को तीन गोली मारी दी. जिसमें होमगार्ड का जवान घायल हो गया. जबकि पोता रिहयांस भैंसा बुग्गी से गिरकर घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर इलाके में अफरातफरी मच गई. आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तो आरोपी मौके से फरार हो गया.

वहीं पूरे मामले पर क्षेत्राधिकार श्वेताभ भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें :ददुआ-ठोकिया को मारने वाले STF इंस्पेक्टर ने 4 बदमाशों को किया ढेर, 42 मिनट तक चली मुठभेड़, 30 राउंड फायरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details