अररिया:लोकसभा चुनाव ड्यूटी में आए बिहार के मुजफ्फरपुर के होमगार्ड जवान की हृदयगति रुकने से मौत हो गई. चुनाव ड्यूटी में लगे होमगार्ड जवान सुधीर सिंह मुजफ्फरपुर में पदस्थापित थे. होमगार्ड जवान 45 वर्षीय सुधीर कुमार सिंह की गुरुवार की शाम हर्ट अटैक से मौत हो गई. मुजफ्फरपुर में पदस्थापित होमगार्ड के जवान सुधीर कुमार सिंह मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना क्षेत्र के पुलवारा गांव का रहने वाले थे.
अररिया में होमगार्ड जवान की मौत:होमगार्ड का जवान किशनगंज में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान कराने के बाद तीसरे चरण के लिए 28 अप्रैल को किशनगंज से अररिया आया था. वह जिले के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय रहटमीना में ठहरा हुआ था. अररिया में होने वाले चुनाव में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी. अररिया जिला अन्तर्गत कुर्साकांटा प्रखंड के रहटमीना पंचायत सरकार भवन में सुधीर सिंह की अचानक तबियत खराब हो गई.
किशनगंज में चुनाव संपन्न कराकर अररिया आये थे: गुरुवार की देर शाम अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उसे आनन-फानन में सबसे पहले कुर्साकांटा पीएचसी ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां चिकित्सक द्वारा जांचों उपरांत मृत घोषित कर दिया गया. मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया. वहीं से मृतक सुधीर सिंह के परिजनों को सूचना भेज दी है.