चूरू: जिले के तारानगर में होमगार्ड भगवानाराम हत्याकांड का सोमवार को चूरू एसपी जय यादव और डीएसपी मीनाक्षी ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी महिला अभी फरार है. एसपी जय यादव ने बताया कि होमगार्ड भगवानाराम शर्मा 30 अगस्त को शाम के समय अपने खेत को देखने गया था. भगवानाराम ने अपना खेत तारानगर के ही गोविन्दराम पुत्र ऋषी कुमार को हिस्से पर दिया हुआ था.
गोविन्दराम के पास पहले से ही कुछ लड़के बैठे हुए थे. आपस की कहासुनी होने के कारण गोविन्दराम अपने साथीयों के साथ भगवानाराम पर हमला कर दिया व उस पर तार, लाठी व सरियों से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने गोविन्दराम, राकेश कुमार व सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर किया है. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी गोविन्दराम के साथ एक महिला भी आरोपी है जो मुख्य आरोपी गोविन्दराम के साथ लिव इन में रहती है. उसको भी अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.