पटना:इंडियन हॉलीवुड एक्ट्रेसव बिहार की बेटी नीतू चंद्रा श्रीवास्तव का जलवा पिछले दिनों अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर उस वक्त देखने को मिला, जब एक म्यूजिकल प्ले "उमराव जान अदा" के ट्रेलर की शूटिंग कर रही थी. उस समय न्यूयॉर्क शहर के टाइम स्क्वायर पर स्थित बड़ी-बड़ी स्क्रीन पर सिर्फ नीतू चंद्रा श्रीवास्तव के मनमोहक दृश्य नजर आ रहे थे.
नीतू चंद्रा ने बिहार का नाम किया रौशन:नीतू चंद्रा अमेरिका की सरजमीं पर भारत का परचम लहराती नजर आ रही थी. एक पल के लिए टाइम्स स्क्वायर की नजर नीतू चंद्रा श्रीवास्तव की डांस मूव्स पर आकर थम गई थीं. ये ट्रेलर ब्लू वेव एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज भी कर दिया गया है.
'सबसे यादगार लम्हा रहा- नीतू चंद्रा': इस म्यूजिकल प्ले के ट्रेलर शूट के बाद नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने अपनी एक्साइटमेंट का इजहार किया और कहा कि'यह मेरी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा है, जब टाइम्स स्क्वायर जैसे जगह से दुनिया की नजरें मुझे देख रही थी. मुझे खुद पर भरोसा था और मैंने इस कॉन्सेप्ट के साथ अपना हंड्रेड परसेंट देने का काम किया. उम्मीद करती हूं, ट्रेलर दुनिया भर के लोगों को पसंद आए और वह इस म्यूजिकल प्ले को देखने अमेरिका के विभिन्न शहरों में आएं.'