सोलन: हिमाचल प्रदेश में बर्फ का दीदार करने के लिए क्रिसमस और नए साल के मौके पर बाहरी राज्यों से हर साल लाखों की तादाद में सैलानी आते हैं. कई पर्यटक कालका-शिमला ट्रेन से पहाड़ों का दीदार करते हुए शिमला पहुंचते हैं. कालका-शिमला रेल पर्यटकों की पहली पसंद होती है. पर्यटकों की संख्या को देखते हुए रेलवे विभाग ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं.
कालका शिमला रेलमार्ग पर शुक्रवार से स्पेशल हॉलीडे ट्रेन दौड़ना शुरू हो चुकी है. रेलवे प्रबंधन की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार ट्रेन नंबर 52443 सुबह 8.05 बजे कालका से रवाना होगी और दोपहर 1.35 बजे शिमला पहुंचेगी. अप ट्रेन में धर्मपुर, बड़ोग, सोलन, कंडाघाट, समरहिल स्टॉपेज स्टेशन होंगे. इसके बाद ये ट्रेन शाम 4.50 बजे शिमला से रवाना होगी और रात 9.45 बजे कालका पहुंचेगी. डाउन ट्रेन में समरहिल, कंडाघाट, सोलन, बड़ोग, धर्मपुर स्टॉपेज स्टेशन होंगे. ट्रेन के जनरल क्लास का किराया 75 रुपये, टूरिस्ट क्लास में किराया 945, फर्स्ट क्लास का किराया 790 रुपये तय किया गया है.
कालका-शिमला ट्रैक पर हॉलीडे स्पेशल ट्रेन शुरू (ETV BHARAT) 28 फरवरी तक चलेगी ये ट्रेन
सोलन स्टेशन के अधीक्षक दिनेश शर्मा ने कहा कि,'क्रिसमस-नववर्ष को लेकर हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है. ये ट्रेन एक दिन में अप-डाउन करेगी. पर्यटकों को देखते हुए ये ट्रेन चलाई जा रही है. 28 फरवरी तक ये ट्रेन लगातार चलेगी. रेलवे की ओर से इस हॉलीडे स्पेशल ट्रेन को चलाने का उद्देश्य शिमला-कालका के बीच यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सुविधा प्रदान करना है. इससे न केवल पर्यटकों को बल्कि स्थानीय लोगों को भी यात्रा में सुविधा होगी. इस नई सेवा की शुरुआत से यात्रियों को और बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा और वो अपने गंतव्य तक जल्दी और आराम से पहुंच सकेंगे'
121 साल पुराना हे ये रेल मार्ग
आज कालका-शिमला रेलमार्ग के 121 वर्ष पूरे हो चुके हैं. यह रेलमार्ग नॉर्दन रेलवे के अंबाला डिवीजन के तहत आता है. 96 किलोमीटर से लंबे इस ट्रैक से ट्रेन 103 सुरंगों और कुल 869 छोटे बड़े पुलों से होकर गुजरती है. इस रेलमार्ग पर 18 स्टेशन हैं. टॉय ट्रेन, विस्टाडोम और दूसरी स्पेशल ट्रेनें सैलानियों के लिए ट्रैक पर चलाई जाती हैं. जुलाई 2008 में इसे यूनेस्को ने इसे वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किया था.
ये भी पढ़ें: हिमाचल का ये रेल ट्रैक दुनिया का सबसे खूबसूरत रेलमार्ग, 121 साल से सुनाई दे रही छुक-छुक की आवाज