लखनऊःबुधवार 17 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश रहेगा. इस संबंध में सचिव परिषद की तरफ से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश भेजा गया है. उत्तर प्रदेश में 1.54 लाख बेसिक स्कूल, 1.90 करोड़ छात्र और 4.50 लाख टीचर्स हैं. बालाजी प्रदेश के कई जिलों में वाल्मीकि जयंती की छुट्टी को रिस्ट्रिक्टेड होलीडे की श्रेणी में रखा गया है. इस आदेश के बाद प्रदेश के सभी जिलों में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में अवकाश रहेगा.
डेढ़ लाख स्कूल वाल्मीकि जयंती के अवसर पर रहेंगे बंद:सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से जारी आदेश में के बाद सभी जिलों में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों को बंद करने के लिए भेज दिया जिलाधिकारी की तरफ से निर्देश सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे जा रहे हैं. 17 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के डेढ़ लाख से अधिक विद्यालय बंद रहेंगे. अक्टूबर के महीने में अंतिम सप्ताह में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय 29, 30 और 31 अक्टूबर को दीपावली के अवसर पर बंद रहेंगे.