राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में ठंड के कारण पहली से आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित, 9 तक प्रभावी - SCHOOL HOLIDAY FROM 7 TO 9 JAN

बढ़ती सर्दी के बीच भरतपुर जिला कलेक्टर ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में 7 से 9 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है.

School holiday from 7 to 9 Jan
स्कूलों में अवकाश घोषित (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2025, 10:59 PM IST

भरतपुर:शीतलहर, कोहरा और कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने जिले में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में तीन दिनों का अवकाश घोषित किया है. यह अवकाश 7 से 9 जनवरी, 2025 तक प्रभावी रहेगा.

जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने रविवार को आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 के तहत जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि कड़ाके की ठंड के चलते विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए छात्रों को स्कूलों से अवकाश देने का निर्णय लिया गया है. यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा. विद्यालयों का अन्य शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ नियमित रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगा. जिला कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी विद्यालय प्रमुख इस आदेश का अक्षरश: पालन करें.

पढ़ें:जयपुर जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के नौनिहालों को राहत, 11 जनवरी तक अवकाश, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

होगी सख्त कार्रवाई: डॉ अमित यादव ने चेतावनी दी है कि यदि किसी भी विद्यालय में आदेश की अवहेलना करते हुए कक्षाओं का संचालन किया गया, तो संबंधित संस्था प्रमुख के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन का यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

पढ़ें:असमंजस की स्थिति खत्म, 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश घोषित - SCHOOL WINTER HOLIDAYS

लगातार गिरते तापमान और शीतलहर की स्थिति में छोटे बच्चों को विद्यालय आने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए उचित सावधानी बरतें. जिले के सभी विद्यालय प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वे समय पर विद्यार्थियों और अभिभावकों को इस अवकाश की जानकारी दें. आदेश का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details