दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में ग्रामीण विकास समिति का होली मिलन समारोह, मीनाक्षी लेखी भी हुईं शामिल - Protest Against Meenakshi Lekhi

Holi Milan function in Delhi: दिल्ली में ग्रामीण विकास समिति की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में सांसद मीनाक्षी लेखी भी शामिल हुईं. इस दौरान मीनाक्षी लेखी का लोगों ने विरोध भी किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 18, 2024, 4:20 PM IST

मीनाक्षी लेखी द्वारा क्षेत्र में किए गए काम से नाखुश लोग

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में ग्रामीण विकास समिति की ओर से होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान अलीगंज, पिलांजी गांव, जुड़ बाग, खैरपुर, कोटला मुबारकपुर और अन्य गांव के लोग इस होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए. नई दिल्ली लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद मीनाक्षी लेखी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई.

कार्यक्रम में शामिल लोग मीनाक्षी लेखी द्वारा क्षेत्र में किए गए काम से नाखुश नजर आए. उन्होंने मीनाक्षी के विरोध में प्रदर्शन भी किया. ग्रामीण विकास समिति के प्रधान बच्चू सिंह ने बताया कि सेवा नगर में पुनर्निर्माण कार्य की वजह से स्कूल का रास्ता, डिस्पेंसरी, पार्किंग सुविधा, बारात घर और शमशान घाट तक का रास्ता बंद कर दिया गया है. इस विषय पर हमने अपनी सांसद मीनाक्षी लेखी से कई बार शिकायतें की, लेकिन उनकी तरफ से झूठे आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला.

बच्चू सिंह ने कहा, "इस बार जनता ने उन्हें नकार दिया है. इसीलिए आज हमने एक बार फिर कार्यक्रम कर नई दिल्ली लोकसभा की उम्मीदवार बांसुरी स्वराज को यह बताना चाहते हैं कि चुनाव जीतने के बाद वह हमारी परेशानियों को समझे और उनके समाधान के लिए कार्य करें. ग्रामीण विकास समिति हमेशा ग्राम वासियों के लिए कार्य करती रहेगी."

बांसुरी स्वराज के सामने रखेंगे समस्या:ग्रामीण विकास समिति के प्रधान ने कहा, "मौजूदा सांसद मीनाक्षी लेखी पिछले 10 वर्षों से सांसद हैं, लेकिन 10 साल में उनके द्वारा 10 कार्य भी ग्राम वासियों के उत्थान के लिए नहीं किए गए ग्राम वासियों को हमेशा उन्होंने झूठे आश्वासन दिया और धोखे में रखा. अब हम बांसुरी स्वराज के साथ एक मीटिंग करेंगे और अपनी सारी गांव की समस्याएं उनके समक्ष रखेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details