राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री आवास पर रंगोत्सव की धूम, सीएम भजनलाल ने खेली फूलों की होली - CM Bhajan Lal celebrated Holi - CM BHAJAN LAL CELEBRATED HOLI

देशभर में होली की धूम है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी रंगों का त्योहार होली आमजन के साथ मनाया. सोमवार को OTS स्थित मुख्यमंत्री आवास पर होली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दी.

होली के रंगों की धूम
होली के रंगों की धूम

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 25, 2024, 11:46 AM IST

Updated : Mar 25, 2024, 1:34 PM IST

मुख्यमंत्री आवास पर रंगोत्सव की धूम

जयपुर. रंग, गुलाल और अबीर से एक- दूसरे को सराबोर करने की होड़ और होली के गीतों की मस्ती के साथ रंगों का त्योहार होली प्रदेश भर में हर्षोल्लास के साथ खेला गया. क्या अमीर, क्या गरीब सभी एक ही रंग में नजर रहे थे. हर तरफ होली की धूम थी. सुबह से ही बच्चे, बूढ़े,जवान, महिलाएं सभी होली की मस्ती में थे. वहीं रंगों के त्योहार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी आम जन के साथ मनाया. मुख्यमंत्री आवास पर सीएम भजनलाल शर्मा ने आमजन को रंग गुलाल लगाकर होली के इस पर्व को मनाया. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए समरसता, प्रेम और बंधुत्व के भाव से यह त्योहार मनाने की अपील की.

पढ़ें: होली के रंग में रंगे जवान, बॉर्डर पर मुस्तैद ड्यूटी के बीच मनाया रंगों का पर्व, जमकर उड़ाए गुलाल - HOLI CELEBRATION

कलाकारों संग होली : इससे पहले रविवार की शाम मुख्यमंत्री आवास पर भी होलिका दहन हुआ, इस मौके पर सीएम भजन लाल के साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे. होलिका दहन के बाद से ही लोग होली के रंग में रंगने लगे थे. सुबह होते- होते लोग होली की मस्ती में डूब गए. सोमवार की सुबह मौसम में ठंडापन था, लेकिन यह ठंडापन इस होली के उत्साह को रोकने में विफल रही. सीएम आवास पर बृज के कलाकारों ने फाग के गीत गाकर कार्यक्रम में समा बांध दिया. इस दौरान कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा तक भी पहुंचे और उन्होंने सीएम के साथ फूलों की होली खेली. इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा भी फूलों के साथ होली खेलते हुए नजर आए.

Last Updated : Mar 25, 2024, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details