Holi And Lunar Eclipse Date।होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. रंगों का त्यौहार है और इसकी तैयारी भी अब होने लगी है. बाजार में भी होली को लेकर रौनक नजर आने लग गई है. इस बार होलिका दहन 24 और 25 को पड़ रही है. 24 मार्च को होलिका दहन है और 25 मार्च को होली खेली जाएगी. मतलब रंग गुलाल अबीर से होली खेली जाएगी, लेकिन इस बार के होली में कुछ ऐसा भी हो रहा है, जो सैकड़ों साल बाद हो रहा है. ये संयोग भी सैकड़ों साल बाद बन रहा है.
होली के दिन चंद्रग्रहण
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि '24 मार्च को होलिका दहन है. पूर्णिमा तिथि लग जाएगी और 25 मार्च तक पूर्णिमा रहेगी. 25 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी, लेकिन इस बार कई सालों बाद ऐसा हो रहा है की होली के दिन ही चंद्र ग्रहण भी है. मतलब 25 मार्च को जिस दिन रंगों की होली खेली जाएगी. उस दिन चंद्र ग्रहण भी होना है.' ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि 'इस बार जो चंद्र ग्रहण 25 मार्च को पड़ रहा है. इसका भारत में कोई विशेष असर नहीं होगा, क्योंकि यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. जिन देशों में यह चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. उन देशों में यह मान्य होगा. जहां यह दिखाई नहीं देगा, वहां इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.'
यहां पढ़ें... |