छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

होली पर बन रहा चंद्र ग्रहण और सूर्य-राहु की युति, सभी राशियों के जातकों के लिए खतरे की घंटी ! - Holi 2024 - HOLI 2024

Holi 2024 साल 2024 की होली ज्योतिष के नजरिया से बहुत खास रहने वाली है. होली पर साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा. चंद्रग्रहण के साथ ही एक दूसरा खतरनाक योग भी बन रहा है, जो चंद्र ग्रहण और सूर्य, राहु की युति से बना ग्रहण योग है. इसका नकारात्मक प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा. Lunar eclipse on Holika Dahan

Holi 2024
होली 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 21, 2024, 8:01 PM IST

Updated : Mar 25, 2024, 6:18 AM IST

होली पर बन रहा चंद्र ग्रहण का प्रभाव

रायपुर: होली के दिन 25 मार्च को सूर्य राहु की युति के साथ ही 24 मार्च को होलिका दहन के दिन चंद्रमा केतु की युति भी बन रही है. इस दिन केतु कन्या राशि में चंद्रमा के साथ रहने वाला है. चंद्रमा केतु की युति बन रही है. जो नशा करने वाले के मन पर बुरा असर डालेगा. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण योग को शुभ नहीं माना जाता. होली पर चंद्र ग्रहण और सूर्य राहु की युति से बना ग्रहण योग का नकारात्मक प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा.

"सभी राशियों के जातक रहें सावधान": ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया, "साल 2024 में सभी राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि जिस तरह के ग्रह योग बन रहे हैं, किसी भी राशि में इस तरह का योग बेहतर फल देगा, ऐसा संभव दिखाई नहीं देता है. चंद्रमा केतु से आक्रांत हो जाए और सूर्य-राहु से आक्रांत हो जाए तो यह जातकों के लिए बुरी बात हो सकती हैं. इस साल सभी राशि वालों के जातकों में बड़े एक्सीडेंट या चोट देखने को मिलेंगे. कुछ ऐसी राशि हैं, जिन्हें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है."

पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी के अनुसार, इन राशि के जातकों को अधिक सावधान रहने की है जरूरत:

मेष राशि: चंद्रमा केतु का मेष राशि पर मन की एकाग्रता भंग हो सकती है. नींद की परेशानी हो सकती है. भूमि, वाहन और मकान के साथ ही पेट की तकलीफ हो सकती है. रोड एक्सीडेंट की संभावना भी बन रही है. इसके साथ ही मां का स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है. मेष राशि वाले जातकों के लिए चंद्रमा केतु और सूर्य राहु भी घातक है.

वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए वाहन से चोट की संभावना है. पेट की तकलीफ हो सकती हैं. क्रोध या आक्रामकता बढ़ सकती है. नशा से दूर रहने के साथ ही शराब पीकर वाहन न चलाएं. गाय को खाने का सामान दें. चंद्रमा के मंत्रों का जाप करते रहें.

मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों के लिए इस राशि वाले जातकों को भी वाहन दुर्घटना को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. मेष वृषभ और मिथुन इन तीनों राशियों में सूर्य राहु और चंद्रमा केतु की युति बिल्कुल भी ठीक नहीं है.

कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों को चिड़चिड़ापन होने के साथ ही घर में क्लेश की स्थिति बन सकती है. बेवजह के विवादों से इन्हें बचाना होगा.

सिंह राशि:सिंह राशि वाले जातकों को बड़े विवादों की संभावनाएं हो सकती हैं. लड़ाई झगड़ा और बड़े विवाद हो सकते हैं. सावधान रहने की जरूरत है.

कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों के लिए यात्रा करना ठीक नहीं रहेगा. यात्रा करना चाहते हैं, तो यात्रा को स्थगित करें.

तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों को दो से तीन दिन या फिर 54 घंटे तक सावधान रहने की जरूरत पड़ेगी. चंद्रमा केतु के साथ रहेगा, ऐसे में 54 घंटे तक सावधानी बरतें.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए यह समय बड़ा क्रिएटिव रहेगा. इस राशि वाले जातक कुछ बड़ा काम कर सकते हैं.

धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों के लिए बड़े विवाद हो सकते हैं, जिसमें ऑफिस के लोगों के साथ विवाद हो सकते हैं. पिता और मां का स्वास्थ्य पेनिक हो सकता है.

मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों के लिए थोड़ा क्रिएटिविटी के साथ अकेलापन महसूस हो सकता है. बहुत ज्यादा मौज हो सकती हैं. मौज करते समय इस राशि वाले को अपने संतुलन नहीं खोना चाहिए.

कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों के लिए विवाद के साथ ही शारीरिक, आर्थिक और मानसिक परेशानी आ सकती हैं.

मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों के लिए सामाजिक विवाद या अपयश से बचना चाहिए.

नोट: यहां प्रस्तुत सारी बातें पंडित जी की तरफ से बताई गई बातें हैं. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

अपनी राशि के अनुसार चुने रंगों से खेलें होली, चमकेगी किस्मत !
होलिका दहन 24 मार्च को किया जाएगा या 25 मार्च को, जानिए कब है शुभ मुहूर्त
होलिका दहन के दिन भूलकर भी न करें ये काम, हो सकती है धन्य धान्य की हानि
Last Updated : Mar 25, 2024, 6:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details