मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस मुहूर्त में खेलना शुरू करें रंगों की होली, होगा बहुत ही शुभ, इन बातों का रखें ख्याल - holi shubh muhurat - HOLI SHUBH MUHURAT

इस बार 25 मार्च को होली का पर्व है. इस दिन आप किस शुभ मुहूर्त पर होली की शुरुआत करें और होली के दिन क्या करें. यह सारी बातें आप ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला से जानें.

HOLI SHUBH MUHURAT
इस मुहूर्त में शुरु करें रंगो की होली, होगा बहुत ही शुभ, रखें इन बातों का ख्याल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 10:55 PM IST

Updated : Mar 24, 2024, 11:04 PM IST

HOLI SHUBH MUHURAT।होली के त्यौहार को लेकर हर बार देश में गजब का उत्साह देखने को मिलता है. लोग अलग-अलग जगह पर अलग-अलग रंग गुलाल से होली खेलते हैं. पूरे दिन जश्न में डूबे रहते हैं. इस बार रंगों वाली होली खेलने से पहले अगर आप इस शुभ मुहूर्त में होली खेलते हैं, तो आपके लिए बहुत ही शुभ होगा आपकी किस्मत बदल सकती है.

इस मुहूर्त में शुरू करें रंग वाली होली

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि जो भी जातक शुभ मुहूर्त में रंग वाली होली खेलना चाहते हैं. उनके लिए सुबह 8:35 से लेकर के दोपहर में 1:00 बजे के बीच में जो मुहूर्त है. वह होली खेलने के लिए बहुत ही अच्छा शुभ मुहूर्त है. इस शुभ मुहूर्त में जो भी जातक होली खेलेंगे, गुलाल वाली होली खेलेंगे, उनके लिए किस्मत बदलने वाला समय होगा. उनके लिए सब कुछ अच्छा ही अच्छा होगा. उनकी होली शानदार गुजरेगी.

होली खेलने से पहले करें ये काम

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि रंग वाली होली खेलने से पहले प्रातः कालीन उठें और सबसे पहले अर्ध स्नान करें अर्ध स्नान मतलब हाथ पैर धो लें शरीर को पोंछ लें और उसके बाद शरीर में थोड़ा हल्का तेल लगा लें. फिर उसके बाद होली खेलने की शुरुआत करें. ध्यान रखें की होली शुभ मुहूर्त में ही शुरू करें और उसके बाद रंगों के त्यौहार का आनंद लें.

यहां पढ़ें...

होली पर भगवान को चढ़ाएं ये रंग, तो होगा शुभ, विष्णुजी को अर्पित करें ये गुलाल - God Favourite Holi Colour

होली यादों वाली: कभी सिंधिया राज घराने के रंगों से गुलजार होता था जनक ताल, बैलगाड़ियों से ढोया जाता था गुलाल - Scindia Royal Family Holi Spot

ये रंग माने जाते हैं काफी शुभ

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि जब रंग वाली होली की शुरुआत करें तो उसे सबसे पहले भगवान को अर्पित करें. उसके बाद अपने परिजनों को लगाएं. बड़ों को लगाऐं और उनसे आशीर्वाद लें. इसके बाद छोटों को लगाएं, उन्हें आशीर्वाद दें, उनसे गले मिलें. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि होली खेलते समय जो रंग या गुलाल होता है. उसमें पीला गुलाबी और लाल ये तीन रंग बहुत ही शुभ माने जाते हैं. इन तीन रंगों से ही अगर होली खेली जाए तो बहुत ही शुभ माना गया है. इसके अलावा जो पलाश के फूल का जो रंग होता है. उस रंग के गुलाल या रंग से अगर होली खेलें तो वो भी बहुत शुभ माना गया है.

Last Updated : Mar 24, 2024, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details