HOLI SHUBH MUHURAT।होली के त्यौहार को लेकर हर बार देश में गजब का उत्साह देखने को मिलता है. लोग अलग-अलग जगह पर अलग-अलग रंग गुलाल से होली खेलते हैं. पूरे दिन जश्न में डूबे रहते हैं. इस बार रंगों वाली होली खेलने से पहले अगर आप इस शुभ मुहूर्त में होली खेलते हैं, तो आपके लिए बहुत ही शुभ होगा आपकी किस्मत बदल सकती है.
इस मुहूर्त में शुरू करें रंग वाली होली
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि जो भी जातक शुभ मुहूर्त में रंग वाली होली खेलना चाहते हैं. उनके लिए सुबह 8:35 से लेकर के दोपहर में 1:00 बजे के बीच में जो मुहूर्त है. वह होली खेलने के लिए बहुत ही अच्छा शुभ मुहूर्त है. इस शुभ मुहूर्त में जो भी जातक होली खेलेंगे, गुलाल वाली होली खेलेंगे, उनके लिए किस्मत बदलने वाला समय होगा. उनके लिए सब कुछ अच्छा ही अच्छा होगा. उनकी होली शानदार गुजरेगी.
होली खेलने से पहले करें ये काम
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि रंग वाली होली खेलने से पहले प्रातः कालीन उठें और सबसे पहले अर्ध स्नान करें अर्ध स्नान मतलब हाथ पैर धो लें शरीर को पोंछ लें और उसके बाद शरीर में थोड़ा हल्का तेल लगा लें. फिर उसके बाद होली खेलने की शुरुआत करें. ध्यान रखें की होली शुभ मुहूर्त में ही शुरू करें और उसके बाद रंगों के त्यौहार का आनंद लें.