धौलपुर. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने होली के त्योहार को देखते हुए मिठाई, पनीर, घी आदि खाद्य पदार्थों की दुकान और प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. धौलपुर शहर के प्रमुख बाजारों में की गई कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह परमार ने बताया कि होली के त्योहार को लेकर मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयंतीलाल मीणा के निर्देश पर जिले भर में स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीम गठित कर खाद्य पदार्थ की दुकान और प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने धौलपुर शहर के बाड़ी रोड और मावा मार्केट में कार्रवाई को अंजाम दिया है. मिठाई, घी, पनीर और अन्य राशन की दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए हैं. मावा और पनीर मिलावट युक्त भी पाया गया है. इसके अलावा अन्य खाद्य पदार्थों में भी मिलावट की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है. सभी खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर लैब भेजे गए हैं. रिपोर्ट मिलने के बाद मिलावटखोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.