नई दिल्ली:होली के त्यौहार में रंगों का विशेष महत्व होता है. इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगा कर होली की शुभकामनाएं देते हैं. लेकिन आजकल बाजार में बिकने वाले रंगों में हानिकारक कैमिकल की मिलावट नुकसान पहुंचा सकती है. इसे देखते हुए बाजार में कई तरह के हर्बल रंग की बिक्री शुरू हुई हैं. वहीं कई महिलाएं अपने घरों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की मदद से हर्बल रंग बनाती हैं.
ऐसी ही एक महिला हैं अनामिका. ये बीते 2 वर्षों से घर में चुकंदर, पालक, गाजर आदि कई खाने वाली चीजों से होली के रंग बनाती हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी विधा से कई महिलाओं को ट्रेंड किया है.
ये भी पढ़ें: Holi Bhai Dooj 2024: होली के बाद कब है भाई दूज? जानिए होली भाईदूज का महत्व
अनामिका ने बताया कि वह एक सेल्फ हेल्प ग्रुप की सदस्य हैं. बीते 2 वर्षों से हर्बल रंग बना रही हैं. इन रंगों को बनाने के लिए वह पालक, चुकंदर, गाजर, हल्दी, नील, गेंदे और कपास के फूलों का उपयोग करती हैं. इस सभी के मिश्रण को आरारोट में मिलाती हैं. इसके बाद उसको कुछ घंटों से लिए खुली धूप में सुखा कर पैक किया जाता है. इससे पीला, गुलाबी, हरा और नारंगी रंग के गुलाल बनते हैं. वह आगे बताती हैं कि गुलाल बनाने के लिए भी उपरोक्त चीजों से मिश्रण से कई तरह के रंग बनाए जा सकते हैं. इसमें किसी भी तरह का केमिकल नहीं मिलाया जाता है.