उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि बिरला परिसर श्रीनगर में मतदान संपन्न, काउंटिंग जारी, छात्राओं ने सुरक्षा के मुद्दे पर जमकर किया वोट - Srinager Student Union Elections - SRINAGER STUDENT UNION ELECTIONS

Srinager Student Union Elections हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के श्रीनगर, टिहरी और पौड़ी परिसर में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान हुआ. तीनों परिसर में 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने मतों का उपयोग किया.

Srinager Student Union Elections
श्रीनगर बिरला परिसर में मतदान संपन्न (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 1, 2024, 5:25 PM IST

Updated : Oct 1, 2024, 5:34 PM IST

श्रीनगरःउत्तराखंड के हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में आज छात्रसंघ चुनाव के लिए मत डाले गए. सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया दोपहर 2 बजे तक संपन्न हुई. इसके बाद मतगणना शुरू की गई. देर शाम तक मतगणना संपन्न होगी. विवि के बिरला परिसर में 6 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. छात्राओं ने कहा कि सुरक्षा के मुद्दों को उठाते हुए मतदान किया.

गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिरला परिसर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. अकेले विवि के बिरला परिसर में ही 6 हजार ज्यादा छात्रों ने अपने मतदान का उपयोग किया. चुनाव को लेकर छात्र संगठनों में गजब का उत्साह दिखा गया. छात्र सुबह से ही अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए पहुंचे हुए थे. विवि के बिरला परिसर में कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं.

छात्र-छात्राओं ने सुरक्षा के मुद्दे पर जमकर किया वोट (VIDEO-ETV Bharat)

विवि प्रशासन के मुताबिक, 14 बूथों पर छात्रसंघ के विभिन्न पदों के लिए मतदान कराया गया. विवि व पुलिस प्रशासन निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जुटे हुए हैं. सुबह से ही बिरला परिसर छावनी में तब्दील रहा. यहां 150 से अधिक पुलिस के जवान और अधिकारी मौके पर मौजूद नजर आए. इस बार डिजिटल आईडी कार्ड के जरिए ही वोटर छात्र-छात्राओं को कैंपस में दाखिल दिया गया.

इन प्रत्याशियों के लिए डाले गए वोट: बिरला कैंपस में अध्यक्ष पद पर ABVP से जसवंत सिंह, जय हो छात्र संगठन से वीरेंद्र सिंह और इंडियन स्टूडेंट्स वॉइस से सौरभ चंद्र सानू के बीच सीधी टक्कर है. उपाध्यक्ष पद पर छात्रम् छात्र संगठन ने अमन काला, छात्र शक्ति संगठन से राहुल चौधरी और निर्दलीय रोहित कुमार मैदान में हैं. सह-सचिव पद पर अमन मैखुरी और समरजीत तेवतिया, कार्यकारिणी सदस्य में राजदीप सिंह और शिवांक नौटियाल, कार्यकारिणी सदस्य (छात्रा प्रतिनिधि) में प्रिया कुमारी, प्रियंका और सृष्टि कोठियाल जबकि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एबीवीपी के आशीष पंत और आईसा से रोबिन सिंह के बीच चुनावी जंग है.

ये भी पढ़ेंःगढ़वाल विवि छात्र संघ चुनाव के लिए मंगलवार को वोटिंग, 10 हजार विद्यार्थी करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Last Updated : Oct 1, 2024, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details