उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

WATCH: ऋषिकेश में हिट एंड रन मामला, महिला की मौत, आरोपी बाइक सवार गिरफ्तार - Hit and run case in Rishikesh ​

Hit and run case in Rishikesh ​ ऋषिकेश में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार एक महिला को टक्कर मारकर मौके से भाग गया. इस घटना में महिला की मौत हो गई.

Etv Bharat
ऋषिकेश में हिट एंड रन मामला

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 1, 2024, 10:55 AM IST

Updated : Feb 1, 2024, 11:18 AM IST

ऋषिकेश में हिट एंड रन मामला

ऋषिकेश: श्यामपुर नटराज बाईपास मार्ग पर एक महिला को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी थी. जिसके बाद उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. रोड एक्सीडेंट की ये घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. पुलिस ने भी आरोपी मोटरसाइकिल सवार को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित का गिरफ्तार कर लिया है.

तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने गुमानीवाला निवासी महिला सुंदरी देवी को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में महिला को एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

पढे़ं-'नशा नहीं रोजगार दो' आंदोलन के 40 साल, चौखुटिया में शुरू हुई मुहिम, आज भी प्रासंगिक हैं इसके नारे

महिला के देवर सोबन सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर बाइक सवार विकेश कुमार मूल निवासी गोपालगंज बिहार हाल निवासी श्यामपुर को गिरफ्तार कर लिया है. हिट एंड रन का यह मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. कैमरे की फुटेज में आसानी से देखा जा रहा है कि बाइक सवार विकेश कुमार लापरवाह होकर और तेज स्पीड से बाइक चला रहा था. सब इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह ने बताया विकेश कुमार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

पढे़ं-गणतंत्र दिवस पर बाबा रामदेव बोले- ज्ञानवापी पर दावा छोड़ें मुस्लिम, नीतीश को दिया सुरक्षित भविष्य का नुस्खा

Last Updated : Feb 1, 2024, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details