सिंघाना/झुंझुनूं:सिंघाना थाना क्षेत्र के खानपुर में बुधवार शाम को हिस्ट्रीशीटर ने घर में काम कर रही महिला को गोली मार दी. गोली लगने से घायल महिला को सिंघाना के राजकीय अस्पताल में लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनू रैफर कर दिया गया. थानाधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
घायल महिला के जेठ देशराज ने बताया कि शाम करीब 6 बजे वह पशुओं को चारा डाल रहा था. वहीं उसके छोटे भाई वेदप्रकाश की पत्नी सजना (45) घरेलू काम कर रही थी. इस दौरान थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर अपने एक साथी के साथ उनके घर आया. उसने घर में घुसकर सजना को गोली मारी और बाजरे की फसल के रास्ते फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर जब उसने घर में जाकर देखा, तो सजना लहुलूहान पड़ी हुई थी. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सजना को सिंघाना के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनू रैफर कर दिया.