दुर्ग: पुलिस ने संतोष राव नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश पर आरोप है कि वो मारे गए हिस्ट्रीशीटर अमित जोश का साथी है. अमित जोश के गैरकानूनी कामों में मदद किया करता था. दुर्ग पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से एक दोपहिया गाड़ी भी बरामद की है. आरोप है कि बरामद की गई गाड़ी से ही अमित जोश घूमा करता था. गाड़ी से उसने कई वारदातों को भी पूर्व में अंजाम दिया था. आरोप है कि शहर के ग्लोब चौक पर अमित जोश ने दो युवकों पर गोली चला दी थी. हमले में दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हुए थे.
पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अमित जोश का राइट हैंड संतोष राव दुर्ग से गिरफ्तार
हिस्ट्रीशीटर बदमाश के सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया बदमाश मुठभेड़ में मारे गए अमित जोश का खास दोस्त रहा है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : 4 hours ago
एनकाउंटर में मारे गए अमित जोश का राइट हैंड गिरफ्तार: 25 और 26 जून की दरम्यानी रात को हुई वारदात के बाद पुलिस ने कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया. घटना का मुख्य आरोपी अमित जोश उसके बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर रहा. 8 नवंबर को शाम पांच बजे भिलाई के जयंती स्टेडियम के पास पुलिस ने अमित जोश को घेर लिया. पुलिस से खुद को घिरता देख अमित जोश ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी आत्मसुरक्षा में गोली चलाई. पुलिस की चलाई गोली से अमित जोश ढेर हो गया. मौके से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया.
एनकाउंटर के बाद पुलिस को थी संतोष राव की तलाश: अमित जोश के एनकाउंटर के बाद दुर्ग पुलिस लगातार संतोष राव की तलाश में जुटी थी. इसी बीच मुखबिर से संतोष राव के बारे में पुलिस को खबर मिली. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया. पकड़े गए बदमाश ने स्वीकार किया कि वो अमित जोश का साथी रहा है. अमित जोश को भागने में भी उसने मदद की है. अमित जोश जिस गाड़ी का इस्तेमाल करता था उसे भी पुलिस ने संतोष राव की निशानदेही पर पेंड्रा रोड स्टेशन की पार्किंग से बरामद किया है.