रांची: झारखंड की पलामू लोकसभा सीट का इतिहास काफी पुराना है. आजाद भारत के पहले आम चुनाव के बाद से ही पलामू राजनीति की केंद्र में रहा है. पलामू सीट पर पहले कांग्रेस का कब्जा रहा, फिर राजद और अब यह सीट बीजेपी के पाले में है. 1952 से अब तक हुए चुनावों में यहां सबसे ज्यादा छह बार कांग्रेस पार्टी ने चुनाव जीते हैं. वहीं भाजपा ने पांच बार इस सीट पर कब्जा किया है.
पलामू लोकसभा सीट का गठन भारत की आजादी के बाद हुआ. पहले इस लोकसभा सीट का नाम पलामू-हजारीबाग-रांची था. 1952 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने यहां से जीत हासिल की. हालांकि, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जेठन सिंह खरवार भी मैदान में थे. झारखंड पार्टी की उम्मीदवार एलिस कुजूर तीसरे स्थान पर रहीं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गजेंद्र प्रसाद सिंह को 18.4 फीसदी वोट मिले जबकि झारखंड पार्टी को 15.9 फीसदी वोट मिले.
1957 लोकसभा चुनाव
1952 के बाद 1957 में फिर से चुनाव हुए. इस लोकसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गजेंद्र प्रसाद सिंह फिर से यहां से विजयी हुए. इस चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को कुल 40.8 प्रतिशत वोट मिले. छोटा नागपुर संथाल परगना जनता पार्टी के उम्मीदवार राम अवतार शर्मा को 24.8 फीसदी वोट मिले, जबकि झारखंड पार्टी को 15.1 फीसदी वोट मिले.
1962 लोकसभा चुनाव
62 के चुनाव में स्वतंत्र पार्टी के उम्मीदवार शशांक मंजरी पलामू के सांसद बने. उन्हें कुल 56.1 फीसदी वोट मिले. जबकि पहली और दूसरी लोकसभा चुनाव में विजयी रहे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सांसद गजेंद्र प्रसाद सिंह को हार का सामना करना पड़ा, उन्हें कुल 25.6 फीसदी वोट मिले.
1967 लोकसभा चुनाव
67 के लोकसभा चुनाव में पलामू सीट पर फिर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने कब्जा जमाया. हालांकि इस बार कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बदल दिया था और कमला कुमारी को मैदान में उतारा था. कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 41.2 फीसदी वोट मिले, जबकि संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी को 22.6 फीसदी वोट मिले.
1971 लोकसभा चुनाव
71 के लोकसभा चुनाव में यहां एक बार फिर से कांग्रेस की जीत हुई और उसकी उम्मीदवार कमला कुमारी को पूरे 50 फीसदी वोट मिले. दूसरे स्थान पर भारतीय जनसंघ रहा, जिसके उम्मीदवार रामदेव राम को 30 फीसदी वोट मिले.
1977 लोकसभा चुनाव
77 के लोकसभा चुनाव में पलामू में बदलाव हुआ और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की लगातार दो बार विजयी रहीं कमला कुमारी को इस बार हार का सामना करना पड़ा. पलामू सीट पर भारतीय लोक दल के उम्मीदवार रामधनी राम ने जीत हासिल की. उन्हें कुल 76.01 फीसदी वोट मिले. जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कमला कुमारी को सिर्फ 14.7 फीसदी वोट मिले.
1980 लोकसभा चुनाव
80 के चुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर अपनी खोई हुई सीट पर कब्जा कर लिया. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) की कमला कुमारी को 47 प्रतिशत वोट मिले, जबकि रामधनी राम को 30.5 फीसदी वोट मिले. उन्होंने पार्टी बदल ली थी और जनता पार्टी से चुनाव लड़ा था.
1984 लोकसभा चुनाव
84 के चुनाव में कांग्रेस दोबारा जीतकर आई. कांग्रेस की कमला कुमारी को 71.2 फीसदी वोट मिले. जबकि जनता पार्टी के रामसुंदर दास यहां से चुनाव मैदान में थे और उन्हें 19.5 फीसदी वोट मिले.
1989 लोकसभा चुनाव
89 के लोकसभा चुनाव में पलामू में एक बार फिर परिवर्तन हुआ और यह सीट जनता दल के खाते में चली गयी. जनता दल के जोरावर राम ने सीट पर कब्ज़ा जमाया. जिन्हें कुल 36.5 फीसदी वोट मिले. जबकि भाजपा के रामदेव राम को 27.9 फीसदी वोट मिले. जबकि कांग्रेस आई की कमला कुमारी को 22.8 फीसदी वोट मिले.
1991 के लोकसभा चुनाव
90 के दशक में पलामू सीट पर एक बार फिर परिवर्तन हुआ और 1991 के लोकसभा चुनाव में यह सीट भाजपा के खाते में गयी. भाजपा के रामदेव राम को कुल 37.3 फीसदी वोट मिले. दूसरे स्थान पर जनता दल के जोरावर राम रहे, जिन्हें कुल 31.6 फीसदी वोट मिले. जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस की कमला कुमारी को 13.4 फीसदी वोट मिले.