आगरा :आगरा किला की दर-ओ-दीवारें अब अपना इतिहास खुद बयां करेंगी. सबकुछ ठीक ठाक रहा तो 450 साल पुराना किला अब जुलाई या अगस्त माह में अपनी कहानी बयां करने लगेगा. इस बार आगरा किला का लाइट एंड साउंड शो खास होगा. क्योंकि, लाइट एंड साउंड शो में मुगलिया इतिहास, राजपूत और वीर मराठा छत्रपति शिवाजी महाराज की गाथा भी गूंजेगी. साथ ही इस बार लाइट एंड साउंड शो में प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिए दर्शकों को तस्वीरें भी देखने को मिलेंगी.
पर्यटन के गोल्डन ट्रायंगल में आगरा है. देश की राजधानी दिल्ली से विदेशी मेहमान सीधे आगरा आकर जयपुर और ग्वालियर-खुजराहो जा सकते हैं. जिससे आगरा में पर्यटकों का नाइट स्टे बढ़ेगा. इस दिशा में योगी सरकार भी तमाम जतन कर रही है. पर्यटक आगरा आए और ताजमहल, आगरा किला और अन्य स्मारक देखकर रात में आगरा में प्रवास करें. इसलिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने पांच साल से बंद लाइट एंड साउंड शो को शुरू करने की प्लानिंग की है. इस पर ये लाइट एंड साउंड शो आगरा किला में प्रो पूअर टूरिज्म स्कीम के तहत कराया जा रहा है. जिसके लिए वर्ल्ड बैंक ने 8.42 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसमें 1.50 करोड़ रुपये सॉफ्टवेयर पर खर्च हुए हैं.
टिकट और टाइमिंग : वर्ष 2019 तक आगरा किले में हिंदी और अंग्रेजी में लाइट एंड साउंड शो चला था. हिंदी में लाइट एंड साउंड शो का समय शाम 6:15 से 7:15 तक और अंग्रेजी में 7:30 से 8:30 बजे तक तय था. तब लाइट एंड साउंड शो की टिकट भारतीय पर्यटकों के लिए 70 रुपये, छात्रों के लिए 40 रुपये और विदेशी पर्यटक के लिए 200 रुपये थी.