हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सावधान! कहीं आपके आस-पास तो नहीं चेन स्नेचर, हिसार में बदमाशों ने एक दिन में दो वारदातों को दिया अंजाम - HISSAR CHAIN SNATCHING

हिसार में एक ही दिन में बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया.

hissar chain snatching
hissar chain snatching (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 14, 2024, 7:44 PM IST

हिसार:हरियाणा में बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. वहीं, पुलिस की नाक के नीचे बदमाशों के हौसले बुलंद है. खबर हिसार से हैं, जहां चोर गैंग बेखौफ होकर घूम रही है. बाइक पर सवार होकर एक के बाद एक दो चोरी की वारदातों को अंजाम दे डाला. जिसमें बदमाश महिला की सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. नकाब पोश बदमाशों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है.

हिसार में चेन स्नेचिंग: हिसार में डाबड़ा चौक के पास दो बाइक सवार बदमाश चावला नर्सिंग होम के पास महिला सुखविंदर की सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. महिला ने बताया कि वह अपने किसी काम से डाबड़ा चौक के पास आई थी. इस दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है.

एक दिन में दो वारदात: हिसार अर्बन एस्टेट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. हिसार के सेक्टर-1/4 में चोरी की वारदात हुई. यहां चोरों ने एक शख्स की सोने की चेन छीन ली. बदमाश मौके से फरार हो गए. पीड़ित को चोट भी आई है. उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. थाना प्रभारी साधु राम ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस जांच में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात भी पुलिस की ओर से कही गई है.

ये भी पढ़ें:हिसार में एक दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

ये भी पढ़ें:करनाल में चार मोस्ट वांटेड गिरफ्तार, हथियार बरामद, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details