हिसार:हरियाणा में बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. वहीं, पुलिस की नाक के नीचे बदमाशों के हौसले बुलंद है. खबर हिसार से हैं, जहां चोर गैंग बेखौफ होकर घूम रही है. बाइक पर सवार होकर एक के बाद एक दो चोरी की वारदातों को अंजाम दे डाला. जिसमें बदमाश महिला की सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. नकाब पोश बदमाशों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है.
हिसार में चेन स्नेचिंग: हिसार में डाबड़ा चौक के पास दो बाइक सवार बदमाश चावला नर्सिंग होम के पास महिला सुखविंदर की सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. महिला ने बताया कि वह अपने किसी काम से डाबड़ा चौक के पास आई थी. इस दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है.