हिसार: हिसार के प्रगतिशील किसान वीरेंद्र साहू पांच फसलों की 41 वैरायटी पर पिछले कई सालों से काम कर रहे हैं. इन वैरायटी के पौधे 12 राज्यों में जा रही है. वे लगातार सैकड़ों युवा किसानों को ट्रैनिंग दे चुके है. साथ ही युवाओं को जागरुक करके खेती की अच्छी तकनीके बारे में बता कर अच्छी आय का जरिया दे रहे हैं.
कृषि मंत्री कर चुके हैं सम्मानित: यही कारण है कि किसान दिवस के मौके पर हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने हिसार के गिगोरानी के रहने वाले किसान वीरेंद्र साहू को सम्मानित किया. पर्यावरण संरक्षण के लिए वीरेन्द्र स्कूल के बच्चों को मुफ्त में पौधे बांटते हैं. वीरेंद्र सालों से रेतीले टिल्लों इंडो इजराइल तकनीक से किन्नू, अमरूद, तरबूज और खरबूजा की खेती कर रहे हैं. इससे उनके आसपास के किसानों को भी अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है. वीरेद्र की ओर से तैयार की गई नर्सरी को नेशनल होरटीकल्चर बोर्ड एनएचबी से तीन स्टार हासिल है. उनकी वर्णिका फ्रूट नर्सरी में तैयार पौधे आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, हिमाल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, छतीसगढ़, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तिरुपति और दिल्ली तक जा रहे हैं.
कई राज्यों में भेजे जा रहे पौधे:राजस्थान की सीमा से दस किलो मीटर दूर होने पर सिंचाई के पानी की कम व्यवस्था में भी वीरेद्र साहू बागवानी को कारगर करके दिखाए. उनके नर्सरी में तैयार पांच बागवानी फसलों के चालीस से अधिक वैरायटी की डिमांड देश पर के बाहर राज्य में है. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय किसान मेले में कृषि मंत्री ने वीरेद्र को सम्मानित किया है. उनकी वर्णिका फूट नर्सरी में तैयार पौधे कई राज्यों में पहुंच रही है. उनको फसल विविधिकरण और उच्च तकनीक नर्सरी के क्षेत्र में हरियाणा सरकार से राज्य स्तर पर पुरस्कार मिल चुका है.
टपका विधि से होती है सिंचाई: इसके अलावा अटल भूजल योजना के तहत वीरेन्द्र पानी की बचत को लेकर भी किसानों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. वीरेन्द्र साहू के बाग में इंडो इजराइल तकनीक से टपका विधि से सिंचाई होती है. इस तरह से सिंचाई से एक चौथाई पानी की जरूरत पड़ती रहती है. इसके साथ ही वे मल्चिंग विधि को भी अपना रहे हैं. इसमें धान की पराली या घास की एक परत खेत में पहले नीचे बिछाई जाती है, ताकि ज्यादा गर्मी में पानी का वापसी कम हो. नर्सरी में नट हाऊस पोली हाऊस बनाए गए हैं. बाग पूरे नहीं लगते, तब तक इंटर क्रॉपिंग से खरबूजा और तरबूज की फसलें ली जाती है.