हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में शराब पीने से रोकने पर पुलिसकर्मी का चढ़ा पारा, बहू-बेटे पर चलाई गोली, खुदकुशी की भी कोशिश - HISAR POLICEMAN FIRING

हरियाणा के हिसार में पुलिसकर्मी ने शराब पीने से रोकने पर बहू-बेटे पर ही गोली चला डाली. इसके बाद उसने खुदकुशी की कोशिश की.

Hisar policeman tried to commit suicide by shooting his daughter-in-law and son
हरियाणा में शराब पीने से रोकने पर पुलिसकर्मी का चढ़ा पारा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 19, 2025, 6:04 PM IST

Updated : Jan 19, 2025, 6:37 PM IST

हिसार : हरियाणा के हिसार में स्पेशल पुलिस ऑफिसर के पद पर तैनात शख्स ने पहले अपने बेटे-बहू को गोली मारी और फिर खुद भी खुदकुशी की कोशिश की.

शराब पीने से रोकने पर चलाई गोली :अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक स्पेशल पुलिस ऑफिसर के पद पर तैनात कश्मीर सिंह ने बीड़ बबरान गांव में शराब पीने से रोकने पर गुस्से में आकर पहले बहू गुरप्रीत कौर और बेटे कंवलप्रीत पर गोली चला दी और फिर मौके से फरार हो गया.

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी :बताया जा रहा है कि घटना रविवार दोपहर 1 बजे की है. बताया जा रहा है कि बेटे के सीने और बहू की पीठ पर गोली लगी है. वहीं इस बीच परिवारवालों का दावा है कि बंदूक ऊपर से नीचे गिर गई थी, जिसके चलते गोली चली और ये हादसा हो गया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. गांववालों के मुताबिक कंवलप्रीत पुलिसवाले का इकलौता बेटा है. वो खेतीबाड़ी करता है. 3 साल पहले ही पंजाब के सरदूलगढ़ की रहने वाली गुरप्रीत कौर से उसकी शादी की गई थी. दोनों की 2 साल की बेटी भी है.

कश्मीर सिंह ने भी खुदकुशी की कोशिश की :घटना के बाद गुरप्रीत और कंवलप्रीत को खून से लथपथ हालत में प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर कंवलप्रीत की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. वहीं इस बीच घटना के कुछ देर बाद ही कश्मीर सिंह ने भी खुदकुशी की कोशिश की. उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा के फरीदाबाद में खूनी इश्क, घर में घुसकर नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या

ये भी पढ़ें :हरियाणा में अनिल विज ने चलाई साइकिल, अंबाला में बोले - कभी सरकटे की घूमने की होती थी बात

ये भी पढ़ें :हरियाणा में 15 साल बाद मिली महाराष्ट्र की लापता बेटी, परिवार से मिलते ही फूट पड़े खुशी के आंसू

Last Updated : Jan 19, 2025, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details