हिसार :हरियाणा के हिसार में JJP पार्टी से जुड़े हीरो मोटरसाइकिल शोरूम के मालिक रविंद्र सैनी की बुधवार को दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के बाद शहर में सनसनी फैल गई थी और पुलिस आरोपियों की तलाशी में जुटी हुई थी. इस बीच हरियाणा में विपक्ष ने कानून-व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था. वहीं हत्याकांड से गुस्से में आए लोगों ने आज शहर में चक्काजाम भी कर दिया था. साथ ही परिजनों ने डेड बॉडी का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था.
हिसार हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार :हीरो मोटरसाइकिल शोरूम के मालिक रविंद्र सैनी के हत्याकांड से हिसार पुलिस भारी दबाव में थी और उस पर हत्यारों को गिरफ्तार करने का दबाव था. इस बीच ख़बर आ रही है कि हिसार की हांसी पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है. साथ ही आरोपी को रिमांड पर ले लिया गया है और उससे पूरे हत्याकांड के बारे में पूछताछ की जा रही है. फिलहाल इस मामले में और ज्यादा जानकारी आनी अभी बाकी है. उम्मीद की जा रही है कि पुलिस मामले में शामिल बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले का खुलासा करेगी.
मोटरसाइकिल शोरूम के मालिक की हुई थी हत्या :आपको बता दें कि हिसार के हांसी में हीरो मोटरसाइकिल शोरूम के मालिक रविंद्र सैनी पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोलियां चलाते हुए उनकी हत्या कर डाली थी. रविंद्र सैनी हरियाणा की राजनीतिक पार्टी जेजेपी से जुड़े हुए थे. रविंद्र सैनी को गनमैन भी मिला हुआ था लेकिन इसके बावजूद भी उनकी हत्या हो गई थी. वहीं हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.