रिजेक्टेड पार्टी है जेजेपी, विधानसभा चुनाव में इससे गठबंधन करने वाले दल का होगा नाश- कांग्रेस सांसद (Etv Bharat) कैथल: हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने जननायक जनता पार्टी पर सियासी हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जो भी दल जेजेपी के साथ गठजोड़ करेगा. उसका नाश होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस रिजेक्टेड पार्टी को कतई स्वीकार नहीं करेगी. जेजेपी की दुकान बंद हो चुकी है. इसका प्रमाण हरियाणा की जनता लोकसभा चुनाव में पेश कर चुकी है.
कांग्रेस सांसद जेपी का बीजेपी पर निशाना: बीजेपी पर निशाना साधते हुए जेपी ने कहा कि अगर बीजेपी संविधान में आस्था रखती है, तो कानून के अनुसार कौशल और इस प्रकार की दूसरी नौकरियों में अनुसूचित वर्ग और पिछड़ा वर्ग को आरक्षण प्रदान करें. क्योंकि इन नौकरियों के नाम पर एससी और बीसी वर्ग से खिलवाड़ किया जा रहा है. इस मुद्दे को कांग्रेस मुख्य रूप से हर स्तर पर उठाएगी.
हरियाणा मांगे हिसाब अभियान: उन्होंने कहा कि हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के जरिए कांग्रेस की जनहित और भाजपा की जनविरोधी नीतियों से जन-जन को रूबरू कराया जाएगा. सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की लोकप्रियता से विचलित है. यही वजह है कि हुड्डा सरकार के शासन काल से जुड़े जिन मामलों में न्यायालय फैसले दे चुकी हैं, उन्हें भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए तोड़ मरोड़ कर जनता के सामने पेश कर रही है.
ये भी पढ़ें- जेजेपी 100 दिन तक चलाएगी जनजागरण अभियान, अजय चौटाला बोले- बीजेपी की वजह से जेजेपी को हुआ नुकसान - JJP program in Sirsa
ये भी पढ़ें- बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस की 'दहाड़', दीपेंद्र हुड्डा ने शुरू किया हरियाणा मांगे हिसाब अभियान, 4 KM पैदल चले, सरकार बनाने का दावा - Haryana Mange Hisaab Campaign