हिसार: जुगलान गांव निवासी हंसराज से बिहार में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. हंसराज के भाई कुलदीप ने बताया कि 8 साल पहले उसकी शादी बिहार के मधेपुरा के लक्ष्मीपुर गांव में हुई. बिचौलिए पवन मंडल के कहने पर उनसे अपने भाई हंसराज की शादी बिहार के त्रिवेणीगंज में रहने वाली लड़की से फिक्स कर दी और लड़की के कपड़े और जेवरात के लिए 91 हजार 600 रुपये दे दिए.
हरियाणा के युवक से बिहार में लूट: शादी का समय तय होने के बाद कुलदीप अपने भाई हंसराज के साथ लड़की के घर पहुंचा. कुलदीप के मुताबिक शादी के बाद वो बिहार के त्रिवेणीगंज से हिसार के लिए चल दिए. लड़की के परिजनों ने दूल्हे-दुल्हन को कार में बैठाया और खुद वो अलग-अलग बाइक पर बैठकर उनके साथ चल दिए. रास्ते में सुनसान जगह पर दुल्हन के परिजनों ने कुलदीप और हंसराज पर हमला कर दिया. दोनों को पिस्तौल दिखाकर उनसे 30 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया.