निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल चुनाव जीत गई हैं.
Hisar Haryana Election Result 2024 LIVE: हिसार में सावित्री जिंदल ने किया कमाल, 18941 वोटों से जीतीं चुनाव
Published : Oct 8, 2024, 1:16 PM IST
|Updated : Oct 8, 2024, 4:50 PM IST
हरियाणा की हिसार सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल आगे चल रही हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राड़ा पीछे चल रहे हैं. देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरी थी. इससे पहले इस सीट पर जिंदल परिवार का बोलबाला रहा है. 1968 में जिंदल परिवार से ओम प्रकाश जिंदल चुनावी मैदान में उतरे थे. हिसार के समीकरण की बात करें तो यहां वैश्य और पंजाबी वोट बैंक सबसे ज्यादा है. उसके बाद सैनी समाज का वोट बैंक आता है. बीजेपी से मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता भी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में कमल गुप्ता ने जीत हासिल की थी.
LIVE FEED
सावित्री जिंदल जीते
सावित्री जिंदल 20 हजार वोटों से आगे
अभी तक कि जानकारी के मुताबिक सावित्री जिंदल करीब 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
सावित्री जिंदल काउंटिंग के बाद आगे
5 राउंड की काउंटिंग के बाद सावित्री जिंदल ने बढ़त मजबूत कर ली है. कांग्रेस उम्मीदवार राम निवास 7388 वोटों से पीछे चल रहे हैं.