हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में पैसों की तंगी झेल रहा था परिवार, कार में खुदकुशी की कोशिश, तीन की मौत, एक गंभीर - HISAR FULL FAMILY SUICIDE IN CAR

हिसार में पैसों की तंगी झेल रहे परिवार ने कार में खुदकुशी की कोशिश की. तीन की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर है.

Hisar Full family try to commit suicide
हिसार में पूरे परिवार ने की खुदकुशी की कोशिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 23, 2024, 1:46 PM IST

हिसार: जिले के नारनौल में पैसों की तंगी झेल रहे परिवार ने खुदकुशी की कोशिश की. परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो चुकी है, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन सभी ने कार में खुदकुशी की कोशिश की. दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

कार में की खुदकुशी की कोशिश:दरअसल ये पूरा वाकया अटेली थाना क्षेत्र का है. शहर के गुरुनानकपुरा मोहल्ले में रहने वाले 45 वर्षीय आशीष ग्रोवर ने नारनौल में दिल्ली दरवाजा के पास जनरल स्टोर की दुकान खोली थी. रविवार को आशीष ग्रोवर, अपनी पत्नी रूपेंद्र कौर, बड़े लड़के गगनदीप और छोटे लड़के शुभदीप को लेकर गाड़ी से अटेली की तरफ गए. कार में ही सभी ने खुदकुशी की कोशिश की.

हिसार कार में खुदकुशी की कोशिश (ETV Bharat)

तीन की मौत, एक की हालत गंभीर: इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि कनीना बाईपास पर गांव तुर्कीयावास के नजदीक चारों रात को करीब 9:30 बजे गाड़ी के अंदर गंभीर अवस्था में पड़े हुए हैं. पुलिस ने सभी को नागरिक अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने रूपेंद्र कौर और सोनू को मृत घोषित कर दिया, जबकि आशीष और गगनदीप की गंभीर हालत को देखते हुए उनको आगामी उपचार के लिए पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया. उपचार के दौरान आशीष की भी मौत हो गई. फिलहाल गगनदीप का इलाज चल रहा है. उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है.

सूचना मिली थी कि थार गाड़ी में चार लोगों को गंभीर हालत देखा गया है. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. दो की मौत हो चुकी थी. दो अन्य की हालत गंभीर थी. अस्पताल में एक की मौत हो गई है. एक का इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पूरे मामले में परिजनों की शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. -देवेंद्र कुमार, थाना प्रभारी, अटेली थाना

शुरुआती जांच में मिला सुसाइड नोट: बताया जा रहा है कि शुरुआती जांच में पुलिस को एक सुसाइड नोट भी व्हाट्सअप के जरिए मिला है. नोट में आशीष पैसों की तंगी का जिक्र किया है. आशीष ने लिखा है कि इनसे फाइनेंसर 60 हजार के बदले 15 लाख रुपए की मांग कर रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:एसपी साहब! मैं सुसाइड कर रहा हूं... बहू की हरकतों से तंग आ चुके ससुर ने उठाया खौफनाक कदम

ABOUT THE AUTHOR

...view details