हिसार: हरियाणा के हिसार के में सोमवार, 22 जनवरी की रात को दर्दनाक हादसा सामने आया है. डीएन कॉलेज रोड पर सत्य नगर में देर रात 2 मंजिला मकान में गैस लीक होने के चलते जलते दीप से आग फैल गई. घर में आग लगने के कारण सिलेंडर फट गया. इस ब्लास्ट में तीन वर्षीय मासूम कृष्ण की मौत हो गई, जबकि उसकी जुड़वां बहनों के मुंह और हाथ झुलस गए.
हिसार में सिलेंडर ब्लास्ट: सिलेंडर में विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इससे छत भी उड़ गई. हादसे की सूचना मिलते ही सिटी थाना एसएचओ कुलदीप भारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके साथ ही दमकल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. आग कमरे में लगने के चलते दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी पेश आ रही थी. दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए बालकनी से पानी की बौछारें मार रहे थे. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया.
परिवार में पसरा मातम: हैरानी की बात यह है कि मध्य रात्रि करीब डेढ़ बजे फिर से आग भड़क उठी. घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ सिविल अस्पताल से मौके पर पहुंचे. इस दौरान ग्राउंड फ्लोर को भी खाली करवा लिया. सिलेंडर बाहर निकलवा दिए गए. दमकल विभाग की गाड़ी और मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को सर्दी से बचाव के लिए कपड़े उपलब्ध करवाए. वहीं, बच्चे की मौत से परिवार में मातम पसर गया है.