हिसार:हरियाणा के हिसार की एक बेटी पिछले साढ़े माह से लापता है. इस बेटी के माता-पिता दिन रात बच्ची की तलाश में जुटे हैं. कभी सीएम तो कभी मंत्रियों से बेटी को तलाश करने की गुहार लगा रहे हैं. अब आलम ये है कि बेटी की तलाश में पीड़ित माता-पिता और उसका परिवार चंडीगढ़ की ओर निकल पड़ा है. पीड़ित पिता सुनील सोनी अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटों के साथ पैदल यात्रा शुरू कर चुके हैं. परिवार बरवाला, उकलाना, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगा.
कई महीनों से दर-दर भटक रहा परिवार: सुनील सोनी की बेटी 29 दिसंबर 2024 को घर से गायब हो गई थी. गायब बच्ची के परिजनों ने नवंबर और दिसंबर में धरना दिया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. अब परिजनों ने कहा कि रास्ते में अगर उनके साथ कोई भी अनहोनी होती है, तो उसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी. बता दें कि 9 जनवरी को जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हिसार आए, तो उनके अधिकारियों ने बच्ची के माता-पिता से सीएम को नहीं मिलने दिया. जब बच्ची के पिता ने आत्मदाह करने की कोशिश की तो सीएम ने उनसे मुलाकात की.