हिसार: हरियाणा के हिसार में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का प्रस्तावित दौरा अचानक रद्द होने से भाजपा के खेमे में हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, इसके पीछे पूर्व मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता की नाराजगी मुख्य वजह मानी जा रही है. दरअसल, भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले नेताओं की पार्टी में वापसी की योजना थी, लेकिन गुप्ता ने इस पर सख्त एतराज जताया. इससे हिसार की सियासत में नए समीकरण उभरकर सामने आए हैं.
बागियों की एंट्री पर ब्रेक: पूर्व मेयर गौतम सरदाना और पूर्व जिला उपाध्यक्ष तरुण जैन ने CM के दौरे के दौरान पार्टी में शामिल होने की तैयारी की थी, लेकिन डॉक्टर कमल गुप्ता ने इसका विरोध किया. जिसके चलते उनकी वापसी का रास्ता बंद हो गया. गुप्ता ने इशारों में कहा कि कुछ लोग सत्ता की मलाई खाने के लिए फिर सक्रिय हो रहे हैं, जिनसे सावधान रहने की जरूरत है. इस बीच, सीएम की जगह अग्रवाल समाज से मंत्री विपुल गोयल ने हिसार में पांच जनसभाओं को संबोधित किया.
जांच और भविष्य की संभावनाएं: भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने सफाई दी कि सीएम सैनी को PM के डिजिटल कार्यक्रम में शामिल होना पड़ा, इसलिए दौरा रद्द हुआ. उन्होंने दावा किया कि पार्टी में कोई विरोध नहीं है. दूसरी ओर, गौतम सरदाना ने कहा कि वे भाजपा को समर्थन दे रहे हैं, लेकिन जिला अध्यक्ष ने उन्हें सूचित किया कि कार्यक्रम अभी टल गया है. तरुण जैन ने भी अपनी निष्ठा दोहराई, पर कुछ नेताओं को उनकी सक्रियता खटक रही है. सूत्रों का कहना है कि भविष्य में CM का नया दौरा तय हो सकता है.