हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बेकरी में घुसे बदमाशों ने जमकर की तोड़फोड़, लाठी-डंडों और पत्थरों से किया हमला, CCTV आया सामने - Hisar bakery vandalised - HISAR BAKERY VANDALISED

Hisar bakery vandalised: हरियाणा के हिसार में कैम्प चौक पर कुछ गुंडों ने रॉयल लाइव बैकरी पर जमकर तोडफ़ोड़ की. 10-12 के करीब गुंडों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर बेकरी के बाहर जमकर तांडव मचाया. इस कारण न सिर्फ लाखों रुपयों का नुकसान हुआ बल्कि बेकरी संचालक व कर्मचारी भी दहशत में है.

Hisar bakery vandalised
Hisar bakery vandalised (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 13, 2024, 2:55 PM IST

Hisar bakery vandalised (Etv Bharat)

हिसार: हरियाणा के हिसार में कैम्प चौक पर कुछ गुंडों ने रॉयल लाइव बैकरी पर जमकर तोडफ़ोड़ की. एक दर्जन के करीब गुंडों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर अपनी पहचान छुपाने की कोशिश करते हुए लाठी, डंडों और ईंट पत्थरों ने बेकरी के बाहर जमकर तांडव मचाया. इस कारण न सिर्फ लाखों रुपयों का नुकसान हुआ बल्कि बेकरी संचालक व कर्मचारी भी दहशत में है.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात: इस घटना को होने से रोका जा सकता था. क्योंकि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को भी गुंडों ने बेकरी संचालक को धमकी दी थी और मारने का प्रयास किया था. तब पुलिस को शिकायत दे दी गई थी. लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी में धमकी देने वाले नजर आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. दोनों रातों की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है और पहली घटना के वक्त वाले आरोपियों के चेहरे भी कैमरे में नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि पहली घटना वाली रात पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपियों की गाडिय़ों की फोटो भी लेती है. लेकिन दो दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की जाती. जिसके चलते बदमाशों के हौसले बढ़ गये और बेकरी में तोडफ़ोड़ की घटना को अंजाम दिया गया.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल: बेकरी संचालक राजकुमार ने दोनों मामलों की शिकायत अर्बन एस्टेट टू चौकी में दी है. राजकुमार के अनुसार पड़ोस में नौहर की हवेली नामक ढाबा के संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. धमकी देने वालों ने उनसे कहा था कि वो उनका काम बंद करवा देंगे और यहां काम नहीं चलने देंगे. वह पुलिस से मांग करते हैं कि इस मामले की जांच करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाये.

हिसार में गुंडागर्दी लगातार: हिसार शहर में गुंडागर्दी लगातार बढ़ रही है. दो दिन पहले ही एक मेडिकल संचालक से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है. उससे पहले भी एक दर्जन के करीब व्यापारियों से फिरौती मांगी जा चुकी है. ऑटो मार्केट में तो एक शोरूम पर चालीस राउंड के करीब फायर भी किये गये थे. हालांकि बाद में पुलिस ने इस मामले से जुड़े तीन आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया था.

ये भी पढ़ें:सिरसा के नामधारी डेरे में खूनी झड़प, जमकर हुई फ़ायरिंग, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले - Violent clash in Sirsa of Haryana

ये भी पढ़ें:करनाल में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, 3 गिरफ्तार - Encounter in Karnal

ABOUT THE AUTHOR

...view details