शिमला: छोटे पहाड़ी राज्य में हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिप्पा), अब पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम से जाना जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिप्पा) की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर संस्थान का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की.
सीएम सुक्खू ने हिप्पा (HIPA) में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि भी अर्पित की और हिप्पा की एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया. सीएम सुक्खू ने कहा कि, ' आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की दूरदर्शी नीतियों के कारण देश के लोग आत्म-सम्मान के साथ खड़े हैं और हिमाचल प्रदेश के विकास में भी उनका विशेष योगदान रहा है. उनके प्रयासों से प्रदेश में अनेक बड़े संस्थान खुले हैं, जिसका लाभ आज प्रदेश के लोगों को मिल रहा है.'
'ब्रेल का स्थान लेगी न्यू एज टेक्नोलॉजी'
सीएम सुक्खू ने हिप्पा में स्पेशल एजुकेटर की तीन जनवरी तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया, जिसमें 80 शिक्षक भाग ले रहे है. उन्होंने कहा कि, 'शिक्षकों को 'न्यू एज टेक्नोलॉजी' से विशेष बच्चों को पढ़ाने का प्रशिक्षण प्राप्त होगा, जिससे दृष्टिबाधित बच्चों को लाभ मिलेगा. यह नई पद्धति ब्रेल का स्थान लेगी. प्रदेश के संसाधनों में दृष्टिबाधित बच्चों को भी उनका हक मिलना चाहिए.'