बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'राहुल गांधी भाग जाएंगे इटली लेकिन हिन्दू को यहीं भारत में रहना है..', ऐसा क्यों बोले गिरिराज सिंह? - GIRIRAJ SINGH

गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर हैं. रविवार को पूर्णिया में हिन्दूओं को एक होने की अपील की. इस दौरान राहुल गांधी पर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2024, 7:56 AM IST

पूर्णियाःहिंदू स्वाभिमान यात्रा के तहत शनिवार की शाम से ही गिरिराज सिंह पूर्णिया में हैं. रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए हिन्दुओं को एक होने की अपील की. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी, पप्पू यादव, तेजस्वी यादव और ओवैसी को निशाने पर लिया. राहुल गांधी और पप्पू यादव को लेकर बड़ा बयान दिया.

हिन्दुओं को एक होने की अपीलः इस दौरान गिरिराज सिंह ने भागलपुर में देवी-देवता की प्रतिमा खंडित करने पर आपत्ति जतायी. कहा कि प्रशासन कह रही है कि घटना को अंजाम देने वाला विक्षिप्त है लेकिन मैं कहता हूं कि कोई विक्षिप्त नहीं है बल्कि यह राजद और कांग्रेस का काम है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं. उन्होंने हिन्दुओं से अपील करते हुए कहा कि एक हो जाएं, क्योंकि राहुल गांधी तो इटली भाग जाएंगे लेकिन आपको यहीं रहना है.

हिंदू स्वाभिमान यात्रा में गिरिराज सिंह (ETV Bharat)

"राहुल गांधी चाहते हैं कि भारत के अंदर गृह युद्ध हो जाए. उन्हें क्या फर्क पड़ता है. वो तो भागकर ननिहाल इटली चले जाएंगे. हम और आप कहां जाएंगे? हमें तो मरना यहीं है और जीना भी यहीं है. इसलिए मरने के पहले हम अपने आप को एकत्रित कर लें."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

हिंदू स्वाभिमान यात्रा में गिरिराज सिंह (ETV Bharat)

पप्पू यादव को निशाने पर लियाः उन्होंने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पर भी निशाना साधा. बिना नाम लिए कहा कि कुछ बयानबीर तो कहते थे कि मेरे लाश पर गिरिराज को गुजरना होगा. जब ओवैसी आकर मुसलमान को एक करने की बात करते हैं और देश तोड़ने की बात करते हैं तो ऐसे बयानवीर कहां चले जाते हैं. हम हिंदुओं को एक करने की बात करते हैं तो ऐसे लोगों के पेट में दर्द होता है. इस दौरान उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर भी पप्पू यादव पर कटाक्ष किया.

"बयानबीर कहते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई को 2 घंटे में निपटा देंगे, लेकिन जब मीडिया लॉरेंस बिश्नोई के बाबत सवाल पूछता है तो वह मीडिया पर ही गुस्सा करते हैं."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

हिंदू स्वाभिमान यात्रा में में पहुंची महिलाएं (ETV Bharat)

बांग्लादेशी और रोहंगियों को भगाना हैः इस दौरान गिरिराज सिंह ने बांग्लादेवी और रोहंगियों पर भी निशाना साधा. कहा कि बायसी और अमौर में शमशान की जमीन को जबरन लोग हरपना चाहते हैं. यहां खुलेआम लव जिहाद और लैंड जिहाद हो रहा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 1971 के बाद जो भी रोहंगिया और बांग्लादेशी आए हैं वह अवैध हैं. इन लोगों को बाहर करना है. गिरिराज सिंह ने कहा कि 'कुछ लोग कह रहे थे कि उन्हें जेल जाना पड़ेगा लेकिन वह तो मौत का कफन बांधकर निकले हैं. एक बूंद भी खून शरीर में रहेगा तब तक यात्रा करता रहूंगा.'

यह भी पढ़ेंः'दंगा करने नहीं दंगा करने वालों को रोकने आया हूं..', स्वाभिमान यात्रा में गिरिराज ने ओवैसी और तेजस्वी पर साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details