दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में बाबर रोड के साइन बोर्ड पर हिंदू सेना ने लगाया अयोध्या मार्ग का पोस्टर, विवाद के बाद हटाया - लगाया अयोध्या मार्ग का पोस्टर

Poster of Ayodhya Marg on the signboard of Babar Road in Delhi :नई दिल्ली के लुटियन में एनडीएमसी के द्वारा लगाए गए साइन बोर्ड पर जिस पर पहले से बाबर रोड लिखा था उस पर अयोध्या मार्ग लिख दिया गया है .और इसकी जिम्मेदारी हिंदू सेना ने ली थी ..मामले में विवाद के बाद हिंदू सेना ने अयोध्या मार्ग का बोर्ड हटा लिया है .

बाबर रोड पर लिखा अयोध्या मार्ग
बाबर रोड पर लिखा अयोध्या मार्ग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 20, 2024, 10:50 AM IST

नई दिल्ली:पूरे देश में श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर उत्साह का माहौल दिख रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह लुटियन से दिल्ली के इलाके में एनडीएमसी के द्वारा लगाए गए साइन बोर्ड पर जिस पर पहले से बाबर रोड लिखा था उस पर अयोध्या मार्ग कास्ट लगा दिया गया है. हालांकि जो बाबर रोड के साइन बोर्ड पर स्टीकर लगाया गया है उसकी जिम्मेदारी हिंदू सेना ने ली है.बाद में विवाद गहराने पर पोस्टर को हिंदू सेना ने हटा लिया .
देर रात हिंदू सेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने साइन बोर्ड पर अयोध्या मार्ग का पोस्टर लगा दिया है. दरअसल इस साइन बोर्ड पर बाबर रोड लिखा हुआ है और हिंदू सेना के द्वारा इस साइन बोर्ड पर अयोध्या मार्ग का स्टीकर चिपका दिया गया है. बता दे कि बाबर रोड पर एनडीएमसी के द्वारा लगाया गया एक बड़ा साइन बोर्ड लगा हुआ है जिस पर बाबर रोड नाम लिखा हुआ है. लेकिन हिंदू सेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने साइन बोर्ड के ऊपर अयोध्या मार्ग वाला स्टीकर चिपका दिया है.

ये भी पढ़े :दिल्ली के उत्तम नगर में स्कूल की दीवार पर लिखा गया खालिस्तान के समर्थन में नारा, एक्शन में पुलिस

इसके साथ ही हिंदू सेना की तरफ से यह भी कहा गया है कि हिंदुस्तान लंबे समय से मांग कर रहा है कि बाबर रोड का नाम बदला जाए. यह भारत देश भगवान श्री राम श्री कृष्णा श्री वाल्मीकि गुरु रविदास जैसे महापुरुषों का देश है. अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है जब बाबर की बाबरी भी नहीं रही तो दिल्ली में बाबर रोड का क्या काम ?

बता दें कि इससे पहले लुटियंस दिल्ली के संसद मार्ग पर हिंदू सेना ने पोस्टर लगाए थे. कुछ महीना पहले ही हिंदू सेना की तरफ से समान नागरिक संहिता के समर्थन में दिल्ली में कई जगहों पर पोस्टर चिपकाए थे और इसकी जिम्मेदारी भी हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने ली थी. और दिल्ली में आज फिर से एक बार बाबर रोड के साइन बोर्ड पर अयोध्या मार्ग का स्टीकर चिपका दिया गया है और इसकी जिम्मेदारी भी हिंदू सेना की तरफ से ली जा रही है.

ये भी पढ़े :कड़कड़डूमा कम्युनिटी सेंटर मार्केट के स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक युवती सहित दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details