कोंडागांव: बांग्लादेश में हिंसा और हिंदुओं के ऊपर अत्याचार को लेकर भारत में कई जगह पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. कोंडागांव में सर्व हिंदू समाज और अन्य हिंदू संगठनों ने बड़ी रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन किया. इस रैली का नाम जन आक्रोश रैली दिया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में सर्व हिंदू समाज के लोग और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. सभी आंदोलनकारियों ने भारत माता की जय और हिंदू समाज की एकता को लेकर नारे लगाए.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध: हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर अपनी पीड़ा जाहिर की है. इसके साथ ही पाकिस्तानी ताकतों और रोहिंग्या को लेकर भी विरोध के स्वर इस रैली में देखने को मिले. रैली में शामिल होने वाले प्रदर्शनकारियों ने सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा करने की मांग की है.