देहरादून:गुरुवार रात को रेलवे स्टेशन में दो समुदाय के बीच हुए विवाद के बाद हिंदू संगठन ने प्रदर्शन किया. बजरंग दल के अध्यक्ष विकास वर्मा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने पलटन बाजार बंद करवाया. उसके बाद घंटाघर पर सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा पढ़ी. घंटाघर पर इस प्रदर्शन करने के कारण जाम की स्थिति बन गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कुछ घंटों बाद बजरंग दल के अध्यक्ष विकास वर्मा को रिहा किया. जिसके बाद मामला शांत हुआ.
बता दें इससे पहले प्रदर्शन कर रहे हिंदू कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है. हिंदू कार्यकर्ताओं ने एसएसपी को हटाए जाने की मांग कर रहे थे. हालात को देखते हुए मौके पर एसपी देहात समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा. पुलिस द्वारा हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया. काफी देर तक जमकर हंगामा हुआ.
भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल का कहना है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी से बातचीत हुई है और इस मामले में पुलिस प्रशासन से बात की जा रही है. उन्होंने मामले में जल्द विकास वर्मा की रिहाई की मांग की.