हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिन्दुओं के उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठन, केंद्र सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग - PROTEST IN HISAR AGAINST BANGLADESH

बांग्लादेश में हिन्दुओं के उत्पीड़न के खिलाफ दुनिया भर के हिंदू संगठनों में आक्रोश है. हिसार में सड़क पर उतरकर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया.

Protest in Hisar against the oppression of Hindus in Bangladesh
हिसार में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन करते विभिन्न संगठनों के लोग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 10, 2024, 8:03 PM IST

हिसार: बांग्लादेश में हिंदू सहित अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर कट्टरपंथियों की ओर से जारी हिंसा के खिलाफ देश भर में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को शहर के क्रांतिमान पार्क में राष्ट्रीय एकता मंच के बैनर तले एक रोष जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों के साथ विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों के साथ-साथ शहर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की. इसमें वक्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. जनसभा के बाद प्रदर्शनकारी मार्च करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे. इस दौरान बंगलादेश में हिंदुओं की सुरक्षा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग से संबंधित राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन हिसार के अतिरिक्त उपायुक्त सी जया श्रद्धा को सौंपा.

5 हजार से अधिक लोग हुए शामिलःज्ञापन में संयुक्त राष्ट्र संघ से भी इस मामले में हस्तक्षेप कर तुरंत बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने के साथ साथ केंद्र सरकार से भी इस मामले में सख्त कदम उठाए जाने की मांग की गई. राष्ट्रीय एकता मंच के संयोजक मुकेश बंसल ने कहा कि बांग्लादेश में अगस्त माह से हिंदुओं के साथ लगातार अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. इससे दुनिया के हिंदुओं में रोष है. इसी बारे में आज ये जनसभा का आयोजन किया गया. उन्होंने दावा किया कि इसमें विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक और धार्मिक संगठनों के साथ सामाजिक संस्थाओं से जुड़े 5 हजार से अधिक प्रतिनिधियों ने शिरकत की.


सुबह से जुटने लगे थे लोगःजनसभा को लेकर शहर के लोग काफी सक्रिय दिखे. सुबह 9 बजे से ही लोग क्रांतिमान पार्क में जमा होने शुरू हो गए थे. आयोजन किसी व्यक्ति विशेष संगठन या संस्था का न होकर सामूहिक एकजुटता का दिखा. संत समाज हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर काफी गुस्से में दिखा. उन्होंने हिंदुओं को एकजुट होने का संदेश देते हुए इस मामले में पूरी दुनिया के हिंदू समाज से सहयोग की मांग की. संतों ने कहा कि जात-पात, मत-पंथ भुलाकर पूरा सनातन समाज एकजुट हो. तभी इस तरह के अत्याचारों को रोका जा सकेगा.

बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग को लेकर हिसार में प्रदर्शन (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि ये न सोचे कि ये घटनाक्रम बांग्लादेश में हो रहा है, इससे हमारा क्या लेना देना. इस घटनाक्रम को आगे बढ़ने से रोका नहीं गया तो कट्टरपंथियों के हौसले बढ़ेंगे. हिंदुत्व विरोधी ताकतों को इससे और बढ़ावा मिलेगा. इससे आने वाले समय में देश भी इसी तरह की स्थिति का सामना कर सकता है. ऐसे में वर्तमान समय में इस तरह की ताकतों के खिलाफ सामूहिक एकजुटता का भाव सबसे पहले जरूरी है.

बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते प्रतिनिधिमंडल के सदस्य (ETV Bharat)
राजगढ़ रोड पर बनी रही जाम की स्थितिःविरोध-प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू सहित अन्य अल्पसंख्यक समुदाय पर कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहे अत्याचारों की कड़े शब्दों में निंदा की. इस दौरान राजगढ़ रोड परतीन घंटे तक जाम की स्थिति रही. प्रशासन को वाहनों के रूट को डायवर्ट करना पड़ा. लघु सचिवालय में राष्ट्रपति के अलावा प्रधानमंत्री, यूएनओ, मानवाधिकार आयोग, राज्यपाल,मुख्यमंत्री हरियाणा आदि के नाम ज्ञापन सौंपा गया.प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगेंः
  1. भारत सरकार इस मामले को प्राथमिकता से उठाए. बांग्लादेश सरकार के साथ कूटनीतिक चर्चा कर हिन्दू सहित सभी अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करे.
  2. संयुक्त राष्ट्र, मानवाधिकार आयोग और महासचिव इस विषय पर तत्काल हस्तक्षेप करे और बांग्लादेश पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाएं.
  3. भारत में आने वाले सभी अल्पसंख्यकों सहित हिन्दू शरणार्थियों को सुरक्षा और पुनर्वास प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.
  4. बांग्लादेश में धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का सख्ती से पालन.

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ हरियाणा में प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details