उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवती को शादी के लिए मजबूर करने का आरोप, हिंदू संगठनों ने चौकी ने किया हंगामा, युवक की गिरफ्तारी की मांग - FORCING GIRL TO MARRY HALDWANI

नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में हिंदू संगठनों ने पुलिस चौकी में किया हंगामा. युवक पर लगाया युवती से शादी करने का दबाव.

haldwani
लामाचौड़ पुलिस चौकी में पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 9, 2024, 7:48 PM IST

Updated : Oct 9, 2024, 9:13 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के मुखानी थाने की लामाचौड़ पुलिस चौकी में बुधवार नौ अक्टूबर को हिंदूवादी संगठनों ने जमकर किया है. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता का आरोप है कि विशेष समुदाय का युवक इलाके में रहने वाले युवती पर जबरदस्ती शादी करने का दबाव बना रहा है. हंगामा बढ़ता देख पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले का जैसे-कैसे शांत किया.

वहीं, इस मामले में जानकारी देते एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि युवक की ओर से युवती से फोन पर शादी का दबाव बनाने का मामला आया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. साथ ही मामले में युवती की ओर से लिखित तहरीर मिलने के बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी.

युवती को शादी के लिए मजबूर करने का आरोप (ETV Bharat)

पुलिस के मुताबिक फिलहाल आरोपी युवक के भाई को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की गई है. साथी पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं, हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि बाहरी लोग यहां आकर शहर का माहौल खराब कर रहे है. ऐसे में उनका सत्यापन किया जाए, जिस पर पुलिस का कहना है कि शहर में सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है.

बता दें कि हल्द्वानी के मुखानी थाने में कुछ समय पहले भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जिसको लेकर भी हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा खड़ा किया था, जिसके बाद पुलिस ने हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा भी दर्ज किया था.

पढ़ें---

Last Updated : Oct 9, 2024, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details