हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मानसिक रूप से कमजोर किशोरी से दुष्कर्म का मामला गरमाता जा रहा है. इस मामले में दुष्कर्म के आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है, लेकिन इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों में उबाल है. इसी कड़ी में हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए हिंदू संगठनों ने आरोपी को फांसी की सजा देने और उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की. साथ ही बाहर से हल्द्वानी आए ऑटो चालकों के सत्यापन करने की मांग भी उठाई.
ऑटो चालकों का सत्यापन करने की मांग:हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि विशेष समुदाय के असामाजिक तत्व शहर में बहू-बेटियों पर अत्याचार कर रहे हैं. इस तरह की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. लिहाजा, बनभूलपुरा क्षेत्र में बाहर से आए विशेष समुदाय के लोगों की जांच पड़ताल की जाए. साथ ही ऑटो चालकों का सत्यापन भी किया जाए.
क्या बोले सिटी मजिस्ट्रेट? वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि इस घटना में आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जो सत्यापन की मांग है, उसको लेकर आरटीओ की ओर से 8 टीमें बनाकर शहर में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं, नैनीताल पुलिस ने सोशल मीडिया में किसी भी तरह के भ्रामक पोस्ट और कमेंट न करने की अपील की है.
क्या था मामला?गौर है की तीन दिन पहले मोहम्मद नईम नाम के ऑटो चालक ने 16 वर्षीय आंशिक रूप से मानसिक विक्षिप्त छात्रा को पियानो क्लास छोड़ने के बजाए उसे सुनसान जगह पर ले गया था. जहां नईम ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. छात्रा जब घर पहुंची तो उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. वहीं, पुलिस पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है.
संबंधित खबरें पढ़ें-