फरीदाबाद: हिंदू परिवार के पलायन के मामले में बल्लभगढ़ के एसपी ने बड़ा खुलासा किया है. एसीपी महेश कुमार ने बताया कि बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में 27 अक्टूबर की रात को दुर्गा प्रसाद के बेटे पटाखे चला रहे थे. पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम परिवार ने पटाखा चलाने का विरोध किया. जिसे लेकर दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हो गया.
दो परिवारों में झगड़े का मामला: पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित दुर्गा प्रसाद ने बताया कि पड़ोसियों ने उनके परिवार पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. जिसमें उनके परिवार के लोग घायल हुए हैं. दुर्गा प्रसाद की शिकायत पर मामला दर्ज पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मामले में आसिफ नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हिंदू परिवार के पलायन की खबर अफवाह? फरीदाबाद में हिंदू परिवार के पलायन और घर बिकाऊ की खबरों का खंडन करते हुए एसीपी महेश कुमार ने कहा कि इस विषय में भी जांच की गई. आसपास रहने वाले परिवारों से भी सच्चाई जानी. जांच में ऐसा कुछ निकाल कर सामने नहीं आया. ये सब अफवाह है. एसीपी ने बताया कि पीड़ित ने अपने घर के बाहर जो 'घर बिकाऊ' का पोस्टर लगाया है. वो उसने खुद ही पहले से लगाया है, क्योंकि उन्हें अपना मकान बेचना है. उन्होंने इससे पहले भी एक मकान बेचा हुआ है. इस पोस्टर का लड़ाई से कोई लेना देना नहीं है.
बल्लभगढ़ के एसीपी ने बताई पूरी कहानी: एसीपी ने बताया ये पूरा विवाद सिर्फ एक पटाखा चलाने को लेकर के हुआ था. विशेष समुदाय के परिवार से परेशान होकर घर बेचना या पलायन करना. ये सब बातें झूठी हैं. जांच में जो सामने आया है. वो ये है कि ये सिर्फ पटाखे को लेकर लड़ाई का मामला था. इस मामले में आठ नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है. आठ में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या था पूरा मामला? 27 अक्टूबर की रात हिंदू परिवार पटाखे जला रहा था. उनके पड़ोसी (मुस्लिम परिवार) ने पटाखे जलाने का विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच लड़ाई हो गई. इस लड़ाई का सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें दोनों परिवार झगड़ते नजर आ रहे हैं. इस मामले के बाद पीड़ित परिवार के घर के बाहर 'ये मकान बिकाऊ है' का पोस्टर वायरल हो गया. जिसके बाद अफवाह उठी कि मुस्लिम परिवार की वजह से हिंदू परिवार पलायन को मजबूर हो गया है. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.