हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में 3 दिन तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, लैंडस्लाइड की भी संभावना - Himachal Weather Update

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 11:23 AM IST

Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में मानसून आने के बाद लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. प्रदेश में आगामी तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आज भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश जारी रहेगी.

Himachal Weather Forecast
हिमाचल प्रदेश में बारिश को अलर्ट जारी (ETV Bharat)

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. बीते दिन प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है. वहीं, आगामी तीन दिन तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग शिमला ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की ओर से बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर में भारी बारिश की संभावना जताई है. एक-दो स्थानों पर बहुत तेज बारिश की आशंका है.

धर्मशाला में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड

वहीं, लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है. आज भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आज सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं. वहीं, शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है. बीते 24 घंटों के दौरान धर्मशाला में 52.4, कसौली 39.0, जुब्बड़हट्टी 33.6, बैजनाथ 20.0, सैंज 15.5, शिमला 13.0 और सोलन में 10.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई हैं.

लैंडस्लाइड की आशंका, उफान पर रहेंगे नदी-नाले

मौसम निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि आगामी तीन प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है और इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में तेज बारिश होने के साथ लैंडस्लाइड जैसी घटनाएं भी सामने आ सकती हैं और नदी नाले भी उफान पर रहेंगे. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है, विभाग द्वारा लोगों को नदी-नालों और खड्डों से दूर रहने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 7 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा और कई हिस्सों में भारी बारिश की भी आशंका है.

ये भी पढ़ें:नदी नालों में मस्ती करना पर्यटकों के लिए करना पड़ रहा भारी, एक माह में 7 की मौत

ये भी पढ़ें: फायर सीजन में मिले जख्मों की भरपाई करेगा मानसून! 700 हेक्टेयर भूमि पर प्लांटेशन से होगा धरती मां का श्रृंगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details