हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अभी बारिश के लिए करना होगा इंतजार, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो सकती है बर्फबारी - HIMACHAL WEATHER REPORT

हिमाचल प्रदेश में मौसम अभी ड्राई रहने वाला है. अभी बारिश के कोई आसार नहीं हैं. डिटेल में पढ़ें खबर...

हिमाचल में नवंबर माह रहा ड्राई
हिमाचल में नवंबर माह रहा ड्राई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 9:32 PM IST

शिमला:हिमाचल की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार देर रात से बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान बर्फबारी हो सकती है. हालांकि मैदानी इलाकों में एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि हिमाचल के अन्य क्षेत्रों में लोगों को अभी बारिश के लिए इंतजार करना पड़ेगा.

किसान-बागवान परेशान

नवंबर महीने में बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है जिससे किसान और बागवान परेशान हैं. नवंबर माह में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. इससे पहले साल 2016 में भी नवंबर माह में ड्राई स्पेल का दौर देखने को मिला था. आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होने की संभावना है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में भी आने वाले दिनों में कुछ राहत मिलने के आसार हैं.

शोभित कटियार, मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक (ETV Bharat)

नवंबर माह रहा ड्राई

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने कहा "आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश के कुछ एक जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्र हैं जहां बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम आगामी एक सप्ताह तक ड्राई रहने वाला है. नवंबर महीने में पूरे हिमाचल प्रदेश में अभी तक 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. सामान्य तौर पर नवंबर माह में 19.7 मिलीमीटर बारिश होती है जो कि 99% कम है.नवंबर के महीने में हिमाचल प्रदेश में साल 2016 और 2011 में बारिश नहीं हुई थी. साल 2005 में भी नवंबर माह में 0.3 मिलीमीटर और उससे पहले साल 1994 में 0.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई थी. इसके अलावा साल 1975 में 0.2 मिलीमीटर बारिश नवंबर के महीने में दर्ज की गई थी. बीते 70 सालों में 8 साल ऐसे रहे हैं जब नवंबर माह बारिश नहीं हुई.

ये भी पढ़ें:भोटा अस्पताल के बंद होने के फरमान को लेकर लोगों का हल्ला बोल, सड़कों को किया जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details