शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. 25 फरवरी की देर शाम से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. प्रदेशभर में इसका असर 28 फरवरी तक देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 26 और 27 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं. वहीं, अब तक प्रदेश में सर्दियां शुष्क रही हैं.
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र में मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया "25 फरवरी की देर शाम से हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसका असर 28 फरवरी तक प्रदेशभर में देखने को मिलेगा. वहीं, पहली और दो मार्च को भी प्रदेशभर में मौसम खराब बना रहेगा."
बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट
26 और 27 फरवरी को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है. इसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.