हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक मामले में विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो हमीरपुर की टीम ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में टीम ने भंग आयोग कार्यालय के सामने ढाबा चलाने वाले सोहन सिंह और निलंबित ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी सचिवालय क्लर्क भर्ती पोस्ट कोड 962 के पेपर लीक मामले में की गई है. आरोप है कि दोनों के मोबाइल से जांच एजेंसी को इस परीक्षा के प्रश्न पत्र मिले हैं. ढाबा संचालक सोहन सिंह का गांव धुंधला, तहसील बंगाणा, जिला ऊना का रहने वाला है.
विजिलेंस एसपी राहुल नाथ ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सबूत मिलने के बाद सोहन और रवि को गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. आज इन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने दोनों को 13 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है. इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां जल्द हो सकती हैं. वहीं, पेपर लीक स्कैम की मास्टरमाइंड उमा आजाद को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार किया है. जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है.